प्रयागराज में जाम का झाम: यातायात व्यवस्था चरमराई, श्रद्धालुओं की भीड़ से बढ़ी मुश्किलें… देखें Video
भीड़ और वाहनों की बढ़ती संख्या से लोग परेशान
रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल
महाकुम्भ 2025 : प्रयागराज। प्रयागराज में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। खासकर दोपहर के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में भीषण जाम की स्थिति बन रही है। सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं और आम लोग घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और पार्किंग व्यवस्था में अव्यवस्था के चलते शहरवासियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक को पड़ा छात्रा से प्रेम करना भारी, ग्रामीणों ने पकड़ा और करा दी शादी
बेला कछार और बिल्हा कछार में पार्किंग, लेकिन दिक्कतें बरकरार
लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इनके वाहनों के लिए प्रशासन ने बेला कछार 1, बिल्हा कछार 2 जैसी जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। इसके बावजूद श्रद्धालु अपनी गाड़ियां रसूलाबाद घाट तक ले जा रहे हैं, जिससे आम लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। पीपा के पुल से होकर श्रद्धालुओं के वाहनों की आवाजाही के कारण पूरे इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर शाम को लगा भारी जाम… देखें Video👇
शनिवार देर शाम इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर अचानक जबरदस्त जाम लग गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं और लोग घंटों तक फंसे रहे। इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह बेबस नजर आया। ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि जाम हटाने में लंबा समय लग गया।
प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत
प्रयागराज में हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन यातायात प्रबंधन में प्रशासन की तैयारी हर बार अधूरी नजर आती है। रसूलाबाद, पीपा के पुल, और अन्य प्रमुख मार्गों पर पार्किंग और ट्रैफिक को लेकर विशेष योजना की जरूरत है, ताकि न सिर्फ श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी राहत मिले।
यह भी पढ़ें : शिक्षक को पड़ा छात्रा से प्रेम करना भारी, ग्रामीणों ने पकड़ा और करा दी शादी