हर्षोल्लास से मनाया गया शारदा गोष्ठी, विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भी नन्हे मुन्हों ने दिखाया दमखम

परिषदीय विद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर

रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी
कुशीनगर। सेवरहीं विकासखंड के ग्राम सलेमगढ़ में प्राथमिक विद्यालय सलेमगढ़ नंबर वन पर शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शारदा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों ने मनोहारी झांकियों और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : बहराइच के कारीकोट ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन, जनजाति समुदाय को मिला विधिक जागरूकता का संदेश… देखें Video

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनपीआरसी राम नगीना यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिससे माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया।

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

Sharada seminar celebrated with great enthusiasm, even in the annual festival of the school, the little ones showed strengtविद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित झांकियों की शानदार प्रस्तुति दी। इनमें परिवार, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और वृद्ध आश्रम जैसे विषयों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया। इन झांकियों के माध्यम से बच्चों ने समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इसमें खो-खो, कबड्डी और 200 मीटर दौड़ जैसे खेल शामिल थे। बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ।

अभिभावकों को मिला प्रेरणादायी संदेश

इस अवसर पर अभिभावकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेल-कूद की भूमिका को रेखांकित किया। उन्हें नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।

सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता पर जोर

प्रधानाध्यापक बबलू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज परिषदीय विद्यालय न केवल शैक्षिक गुणवत्ता में बल्कि भौतिक संसाधनों के मामले में भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के प्रति विश्वास बनाए रखें।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिकेश यादव ने किया। इस अवसर पर उमेश यादव, अखिलेश उर्फ़ राजू दुबे, अनुज श्रीवास्तव मिंटू, नंदलाल, अर्जुन, अहिल्या देवी, सुनीता देवी, प्रियंका सिंह, चांदनी देवी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बहराइच के कारीकोट ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन, जनजाति समुदाय को मिला विधिक जागरूकता का संदेश… देखें Video