ट्रंप सरकार में भारतीयों के खिलाफ उत्पीड़न पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन… देखें Video

विशेश्वरगंज में कांग्रेस नेताओं ने किया पुतला दहन, अमेरिका से माफी की मांग

शक्ति सिंह : बहराइच। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारतीय नागरिकों के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न और दुर्व्यवहार को लेकर विशेश्वरगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ट्रंप का पुतला जलाकर नाराजगी जाहिर की और भारत सरकार से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना नारे लगा कर सागर में वैलेंटाइन डे के विरोध में शिवसेना का अनोखा प्रदर्शन… देखें Video

“भारतीयों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं” : विनय सिंह

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है, जो न केवल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है बल्कि भारतीय समुदाय के लिए भी चिंता का विषय है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन से इस उत्पीड़न के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और साथ ही उन एजेंटों पर सख्त कार्रवाई की अपील की, जो भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने में शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “जो लोग अपना सर्वस्व गंवाकर भारत लौटने को मजबूर हुए हैं, उनके पुनर्वास के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।”

“भारत सरकार को तुरंत दखल देना चाहिए”: इंद्र कुमार यादव

कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार यादव ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महोदया को तुरंत हस्तक्षेप कर अमेरिकी राष्ट्रपति से इस मामले में बातचीत करनी चाहिए ताकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान बना रहे।

उन्होंने कहा, “अगर अभी कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और भी भारतीयों को इसी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।”

कई नेताओं ने की निंदा, भारत की छवि बचाने की अपील… देखें Video👇

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें राम सकल शुक्ल, गंगाजली विट्टू देवी, लाल जी गिरि, सोनू साहबराम, मूलचंद (मन्नू बाबा), अंगद पासवान, ढोडे बाबा, सरदार अयोध्या सिंह, छेदी सिंह और लल्लू जैसे नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी ने अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की मांग की।

सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए और अमेरिका से इस पर स्पष्ट जवाब मांगना चाहिए। साथ ही, उन भारतीय नागरिकों की मदद करनी चाहिए, जो उत्पीड़न का शिकार होकर वापस भारत लौटने पर मजबूर हुए हैं।

यह भी पढ़ें : जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना नारे लगा कर सागर में वैलेंटाइन डे के विरोध में शिवसेना का अनोखा प्रदर्शन… देखें Video