भागलपुर नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न, नगर विकास के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को संभावित आगमन की तैयारियों, पार्षदों की सुरक्षा, वेतन संबंधित मुद्दों और नगर निगम के अधिकारियों एवं पार्षदों के बीच समन्वय को मजबूत बनाने पर हुआ विचार
रिपोर्ट: भागलपुर से अमित कुमार दूबे
भागलपुर : बिहार। भागलपुर नगर निगम में इस साल की पहली सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के विकास और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को संभावित आगमन की तैयारियों, पार्षदों की सुरक्षा, वेतन संबंधित मुद्दों और नगर निगम के अधिकारियों एवं पार्षदों के बीच समन्वय को मजबूत बनाने पर विचार किया गया।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी, बोले हरिद्वार कुम्भ 2027 होगा ऐतिहासिक
आयोजित इस बैठक में भागलपुर के सभी पार्षद, उप महापौर और महापौर मौजूद रहे। बैठक में विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें नगर की साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क सुधार और अन्य आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया।
समन्वय से ही होगा नगर का विकास : पार्षद संजय सिन्हा
वार्ड नंबर 20 के पार्षद संजय सिन्हा ने बैठक के बाद कहा, हमारा उद्देश्य नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करना है ताकि भागलपुर को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाया जा सके। हम सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को मजबूत करेंगे, जिससे शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके और उनका जीवन स्तर सुधरे।
नगर निगम प्रशासन की प्राथमिकता : स्वच्छ और स्वस्थ भागलपुर
बैठक के दौरान पार्षदों ने यह भी संकल्प लिया कि भागलपुर को स्वच्छता अभियान में आगे ले जाने और शहर को स्मार्ट सिटी की दिशा में विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। सभी ने एकजुट होकर नगर निगम प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी, बोले हरिद्वार कुम्भ 2027 होगा ऐतिहासिक