रिपोर्ट : भागलपुर से अजय कुमार
भागलपुर, जीरो माइल। घर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए अब शहरवासियों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जीरो माइल स्थित ज्योति बिहार चौक के पास बिहार-झारखंड का एक नया और बड़ा “तनिष इंटरप्राइजेज” ब्रांच खुल गया है। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन संस्थापक ‘कुमार प्रतीक’ की माता जी ने फीता काटकर किया।
“हमारा उद्देश्य है कि ग्राहकों को घर सजाने का हर सामान एक ही जगह पर उचित दाम में मिले। तनिष इंटरप्राइजेज भागलपुर और झारखंड के लोगों के लिए एक बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन बनेगा।” 👉 कुमार प्रतीक (संस्थापक)
इस अवसर पर कुमार प्रतीक के परिवार के सदस्य और एशियन पेंट्स के अधिकारी भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे यह साफ जाहिर हो गया कि लोगों को इस तरह के प्रतिष्ठान की लंबे समय से जरूरत थी।
एक ही जगह पर घर की हर जरूरत का सामान
संस्थापक कुमार प्रतीक ने बताया कि तनिष इंटरप्राइजेज में घर को सजाने-संवारने का हर सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। चाहे किचन, डाइनिंग हॉल, बेडरूम या लिविंग हॉल हो, हर कोने को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने के लिए यहां हर तरह का सामान मौजूद है।
ग्राहकों के बीच दिखा उत्साह
उद्घाटन के बाद ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई, जिससे यह साबित हुआ कि भागलपुर और आसपास के लोगों को ऐसे स्टोर का बेसब्री से इंतजार था।