रिपोर्ट: भागलपुर से अजय कुमार
भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर पीरपैंती थाना परिसर में गुंडा पंजी में दर्ज असामाजिक तत्वों की परेड कराई गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों को सुधरने का मौका देना और समाज में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। कहलगांव एसडीपीओ द्वितीय डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता की निगरानी में आयोजित इस परेड में चार थाना क्षेत्रों के दागी शामिल हुए। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और अपराधियों को सुधरने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर कहलगांव एसडीपीओ 2, डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने पीरपैंती थाना परिसर में गुंडा पंजी में अंकित असामाजिक तत्वों की परेड कराई। इस कदम का उद्देश्य साफ है – असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाना और समाज में शांति बनाए रखना।
अच्छे आचरण और व्यवहार से गुंडा पंजी से हटाया जा सकता है नाम
परेड में पीरपैंती, बाखरपुर, ईशीपुर, और एकचारी थाना क्षेत्रों के लगभग एक दर्जन से अधिक दागी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों ने नामों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनके आचरण की जांच की। दागी व्यक्तियों को सुधारने और अच्छे जीवन जीने की सलाह दी गई। यह भी स्पष्ट किया गया कि अच्छे आचरण और व्यवहार से उनका नाम गुंडा पंजी से हटाया जा सकता है।
जानिए गुंडा पंजी में कौन हैं शामिल?
गुंडा पंजी में उन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जो शराब तस्करी, मादक पदार्थों की बिक्री, जुआ, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, दंगे भड़काने, कालाबाजारी, और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं।
थानाध्यक्ष को मिले सख्त निर्देश… देखें Video
वरीय अधिकारियों ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए असामाजिक तत्वों की पहचान करें और गुंडा पंजी तैयार करें। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में सुधार लाना और अपराधियों को सुधरने का अवसर प्रदान करना है।
इस मौके पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एसआई बब्लू कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।