मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर तहसील प्रशासन ने किया नोटिस चस्पा

2 अक्टूबर के दिन हुई 6 लोगों की हत्या का मामला

देवरिया। देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर के अभयपुर टोले पर मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर शुक्रवार की शाम को तहसील प्रशासन ने नोटिस चस्पा की है। नोटिस के अनुसार मृतक के पिता को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखना है। नोटिस को लेकर मृतक का परिवार सदमे में है क्योंकि मृतक के परिजन और नजदीकी लोग सत्य प्रकाश दूबे समेत उनके परिजनों की हत्या में जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें : पंडित स्व. राम हर्ष मिश्र थे महसी क्षेत्र के मालवीय
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला, जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी रंजिश में 2 अक्टूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई। उसके बाद उनके पक्ष के आक्रोशित लोगों ने सत्य प्रकाश दूबे समेत परिजनों की हत्या कर दी। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी नाराजगी जताई और कानून व्यवस्था और हालात की जानकारी लेने के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार को हेलीकाप्टर से भेजा।

इस दौरान जिला प्रशासन ने भी दोनों पक्षों के विवाद की कुंडली खंगालनी शुरु की। मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर का खलिहान समेत सरकारी जमीन में बना होना पाया गया। सीआरओ रजनीश राय के नेतृत्व में दो दिन मैराथन पैमाईश हुई जिसके बाद यह माना जाने लगा कि प्रेमचंद के मकान पर बुल्डोजर की कार्रवाई होगी। दोनों पक्षों से राजनैतिक पेशबंदी के बाद बुल्डोजर बुलाने के बाद बुधवार को बुल्डोजर वापस लौट गया।

इसी बीच शुक्रवार की शाम को प्रेमचंद के मकान पर उनके पिता रामभवन यादव के नाम तहसील प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया। जिसमें सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के एवज में 31 हजार 9सौ 20 रूपए जमा करने का निर्देश दिया है

पेनाल्टी की रकम जमा करने के साथ ही शनिवार को सुबह 10 बजे तहसील के कक्ष संख्या 2 में स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने की बात कही गयी है। नोटिस में यह भी स्पष्ट रूप से अंकित है कि पेनल्टी न जमा करने और हाजिर न होने की स्थिति में एक पक्षीय आदेश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पंडित स्व. राम हर्ष मिश्र थे महसी क्षेत्र के मालवीय