पंडित स्व. राम हर्ष मिश्र थे महसी क्षेत्र के मालवीय
तर्पण व पूर्ण श्रद्धा भाव अर्पण करते हुए सैकड़ों करीबी शुभचिंतकों ने दी महसी व फखरपुर के पूर्व विधायक स्व.पं रामहर्ष जी को श्रद्धांजलि
बहराइच। पितृपक्ष की अष्टमी शुक्रवार को दसवीं श्राद्ध तिथि पर महसी व फखरपुर के पूर्व विधायक स्व.पं रामहर्ष जी को तर्पण व पूर्ण श्रद्धा भाव अर्पण करते हुए सैकड़ों करीबी शुभचिंतकों ने भोज में हिस्सा लेकर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभी ने इस अवसर पर शत-शत नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने पंडित स्व. राम हर्ष मिश्र को महसी क्षेत्र का मालवीय बताया।
यह भी पढ़ें : झारखण्ड के बासमती गांव में सड़क बनी तालाब, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, अल्टीमेटम
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बहराइच पं. रामछबीले शुक्ल ने कहा कि पूर्व विधायक स्व.पं रामहर्ष जी महसी ही नहीं पूरे जिले के प्रबुद्ध समाज व आमजन के मसीहा थे। साहित्यभूषण पुरस्कार 2020 प्राप्त कवि पंडित रामकरन मिश्र सैलानी ने कहा कि पूर्व विधायक स्व.पं रामहर्ष ने स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज की स्थापना कर शिक्षाक्षेत्र में महसी का गौरव बढ़ाया। कहा कि अगर उन्हें महसी का मालवीय कहा जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने पूर्व विधायक स्व.पं रामहर्ष को अपने समय का जन-जन का जमीनी अगुआ व सच्चा नेता बताया।
पूर्व विधायक स्व.पं रामहर्ष जी महसी ही नहीं पूरे जिले के प्रबुद्ध समाज व आमजन के मसीहा थे
इस दौरान कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक पं. देवेश चन्द्र मिश्र मंजनू, पुण्डरीक पाण्डेय, अधिवक्ता सुशील त्रिपाठी, कुलभूषण मिश्र, नीलू पाण्डेय, परमेश शुक्ल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पं केदारनाथ अवस्थी, अभय मिश्र, पंकज दीक्षित, संजय अवस्थी, माधव दीन मिश्र, पूर्व प्रधान विजय कुमार शुक्ल, ज्ञानी बाबा, जगन्नाथ तिवारी, मोहन शुक्ल, पवन शुक्ल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभाकांत शुक्ल, प्राचार्य यशपाल सिंह, पूर्व प्रवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी, राजकुमार अवस्थी, मिथलेश यादव, आनंद मिश्र, भगोले मिश्र, चंदप्रकाश मिश्र, अनिल अवस्थी, योगेंद्र मिश्र, सुशील शुक्ल, पंकज बाजपेयी, मनीष शुक्ल समेत काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : झारखण्ड के बासमती गांव में सड़क बनी तालाब, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, अल्टीमेटम