महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रथम दिन आयोजित हुई कैरम प्रतियोगिता

अग्रवाल नवयुवक संघ की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

आयुष पाण्डेय : लखीमपुर-खीरी। महाराजा अग्रसेन की 5147वी जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल नवयुवक संघ की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उसी के तहत मंगलवार को कैरम प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज के युवकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े : वरिष्ठ भाजपा नेता शिवा तिवारी ने बहराइच के मटेरा क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात कर 2024 लोकसभा चुनावों के लिए मांगा समर्थन
महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल समाज की ओर से शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत अग्रवाल नवयुवक संघ की ओर से मंगलवार को प्रथम दिन कैरम प्रतियोगिता आयोजित हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ। कैरम प्रतियोगिता 2 वर्गों जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित हुईं। इस मौके पर जूनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुदित अग्रवाल, द्वितीय स्थान आद्विक मित्तल तथा तृतीय स्थान अर्श अग्रवाल ने प्राप्त किया।

वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक अग्रवाल, द्वितीय स्थान कुशाग्र अग्रवाल तथा तृतीय स्थान दिवश अग्रवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों और आगंतुको के लिए के लोग सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई। प्रतियोगिता के दौरान युवाओं में अधिक उत्साह दिखा।

प्रतियोगिता मे अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष रवि अग्रवाल और उनकी पूरी टीम के साथ समाज के वरिष्ठ गण उपास्थित रहे। वहीं आयोजक मंडल में अग्रवाल मारवाड़ी ठाकुर द्वारा कमेटी, अग्रवाल महिला संघ तथा अग्रवाल नवयुवक संघ के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : वरिष्ठ भाजपा नेता शिवा तिवारी ने बहराइच के मटेरा क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात कर 2024 लोकसभा चुनावों के लिए मांगा समर्थन