सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमले के आरोपियों का पता बताओ एक लाख इनाम पाओ
गुप्त रखा जाएगा अपराधियों का पता बताने वाले का नाम, मिलेगा नगद ईनाम
अयोध्या। अयोध्या से मनकापुर बीच सरयू एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में 48 वर्षीय महिला सिपाही पर हमला करने वालों का नाम बताने वाले को एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसकी घोषणा मामले की जांच करने वाली एसटीएफ ने किया है। घटना के 17 दिन बाद भी जांच टीमों घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें : बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे साढे़ नौ लाख
आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमें भी बनाई गई है। एसटीएफ जांच के दौरान इस बात का ध्यान रख रही है कि कहीं कोई निर्दोष न इस मामले में फंस जाए। इसलिए एसटीएफ ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा किया है। इसके लिए बाकायदा नंबर भी जारी किया गया है।
एसटीएफ ने कहा है कि जो व्यक्ति आरोपियों को सूचना देगा, उनका नाम गोपनीय रखते हुए उसे एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। इसके लिए एसटीएफ ने नंबर भी जारी किया है। यदि किसी व्यक्ति को मामले की जानकारी है तो वह एडिशनल एसपी के नंबर 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 को फोन कर इसकी जानकारी दे सकता है।
ओवरब्रिज से पलटा ट्रक बाल-बाल बचे लोग
सीतापुर। बीती देर रात जेल रोड पर बने ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज की शुरुआत में ही नीचे जेल की तरफ जाने वाली रोड पर पलट गया। फिलहाल ट्रक पलट जाने के कारण किसी प्रकार की भी जान माल की हानि नहीं हुई, पर ट्रक पलट जाने के कारण वहां रहने वाले लोगों के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग हड़बड़ा कर अपनी झोपड़ियां से बाहर की ओर भागे।
बताते चले कि जेल रोड स्थित ओवर ब्रिज के समीप लगभग दो दर्जन के आसपास लोगों के द्वारा झोपड़ी डालकर अस्थाई निवास बना रखा है। इन अस्थाई झोपड़ियां को हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा वहां पर रहने वाले निवासियों को काशीराम कॉलोनी में वितरित किए गए हैं, परंतु उसके बाद भी अपना व्यवसाय चलाने के लिए यह लोग यही अपना निवास झोपड़ी डाल कर रह रहे हैं और कुछ लोग काशीराम कॉलोनी में रहते हैं। इस प्रकार की अवैध झोपड़ी बनाकर कर रहने वाले लोगों के साथ कभी हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे साढे़ नौ लाख