नेपाल में बाघ ने महिला को जिंदा चबाया, घटना से गुस्सा नेपालियों का प्रदर्शन
घटना के विरोध में बंद रही ओराली बाजार की दुकानें
नेपाल। भारतीय सीमा से सटे नेपाल राष्ट्र के बर्दिया जिला अंतर्गत ओराली बाजार के निकट लकड़ी बीन रही एक महिला को जंगल से निकाल कर आए बाघ ने जिंदा चबा लिया। झाड़ियां से महिला का अस्थि पंजर बरामद हुआ है। बाघ के हमले से गुस्साए बाजार के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी दुकान बंद रखी। सभी का कहना था कि जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय किए जाएं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी को समझा बुझाकर शांत किया।
यह भी पढ़ें : आठ माह बाद सीजेएम के आदेश पर सगे भाइयों पर दर्ज हुई हत्या की एफआईआर
भारतीय सीमा में स्थित कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र की सीमा नेपाल से सटी हुई है। उस पार नेपाल के बर्दिया जिले का परिक्षेत्र है। नेपाल के रॉयल बर्दिया नेशनल पार्क की सीमा भारत से सटी हुई है।
नेपाल के जिला बर्दिया अंतर्गत नगर पालिका मधुबन वार्ड नं. 3 भगरिया की निवासी 52 वर्षीय कालीबंसी मगर घर से लकड़िया बीनने निकली थी, वह ओराली बाजार के निकट लकड़िया बीन रही थी तभी महिला पर बाघ ने हमला कर दिया।
बाघ महिला को झाड़ियां में खींच ले गया, चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े लेकिन बचा नहीं सके। महिला का क्षत विक्षत शव परिजनों ने घटनास्थल से बरामद किया। बाघ के हमले से गुस्साए लोगों ने ओराली बाजार की दुकानें बंद कर महिला के परिजनों को मुआवजा प्रदान करने व सुरक्षा समेत कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवर हमला करते हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किया जा रहे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया। आपको बता दें की सीमा पर जंगल क्षेत्र होने के चलते आए दिन भारत और नेपाल सीमा क्षेत्र के ग्रामीण जंगली जानवरों का निशाना बनते हैं।
यह भी पढ़ें : आठ माह बाद सीजेएम के आदेश पर सगे भाइयों पर दर्ज हुई हत्या की एफआईआर