आठ माह बाद सीजेएम के आदेश पर सगे भाइयों पर दर्ज हुई हत्या की एफआईआर
चर्चित शेषमणि वर्मा की मौत के मामले में आया नया मोड़
सुल्तानपुर। चर्चित शेषमणि वर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में करीब आठ महीने बाद नया मोड़ आ गया है। सीजेएम के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर सगे भाई व कांग्रेसी नेता राम शिरोमणि वर्मा सहित तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : लगातार हो रही बारिश से बदला मौसम का मिजाज, कुछ फसलों को फायदा तो कुछ को नुकसान
ज्ञातब्य है कि कोतवाली देहात के हनुमानगंज बाजार मे आठ महीने पहले चर्चित कांग्रेसी नेता के भाई शेषमणि वर्मा की संदिग्ध रूप मे मौत हुई थी। जिसमे पत्नी ने भाई पर तथा भाइयों ने पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया था। अब आठ महीने बाद कोर्ट के आदेश पर पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाइयों सहित तीन पर हत्या सहित गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है।
घटना 19 जनवरी 2023 की है। सुबह कोतवाली देहात के हनुमानगंज बाजार निवासी शेषमणि वर्मा उर्फ बिन्नू को उनके घर से लेकर उनके दो भाई बाइक से लेकर बड़े भाई व कांगेसी नेता राम शिरोमणि वर्मा के घर शहर के दरियापुर निवास पर गए थे। वहां से रात्रि 8 बजे लाकर हनुमानगंज स्थित घर पर छोड़कर मनिकापुर गांव चले गए।
उसी रात्रि में तबियत बिगड़ने पर शेषमणि वर्मा की मौत हो गई। शेषमणि की पत्नी भावना राय ने घटना की तहरीर थाने पर दी। लेकिन थाना कोतवाली देहात में मुकदमा न दर्ज होने पर वह कोर्ट की शरण में गयी थी। भावना राय की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से तीन के विरुद्ध सीजेएम सुलतानपुर के निर्देश पर कोतवाली देहात थाने में हत्या, गबन, धोखाधड़ी तथा लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
नामजद तीन लोगों में मृतक के सगे भाई व सहायक अध्यापक राजमणि वर्मा, कांग्रेसी नेता राम शिरोमणि वर्मा तथा परिवार के दिनेश वर्मा निवासी मनिकापुर परासिन कोतवाली देहात प्रमुख हैं। कोर्ट की शरण में जाने के बाद भावना राय को अपने पति के हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने के बाद न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : लगातार हो रही बारिश से बदला मौसम का मिजाज, कुछ फसलों को फायदा तो कुछ को नुकसान