खुशबू खातून ने राधा बनकर लिए सात फेरे, अपनाया हिंदू धर्म
पानीपत में सीतापुर के रामकोट निवासी संतोष से हुआ था प्यार
सीतापुर। बिहार निवासी खुशबू खातून को पानीपत में काम करने गए सीतापुर के रामकोट निवासी संतोष से प्यार हुआ। साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए संतोष प्रेमिका खुशबू को लेकर अपने गांव आया, यहां पर खुशबू खातून ने हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए अपना नाम राधा रखा। हिंदू संगठनों की मदद से दोनों की शादी धूमधाम से करवाई गई। शादी में संतोष के पारिवारिक जनों के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : इंसाफ मांगने अधिकारियों की चौखट पर शिक्षक की बेटी, प्राचार्य उप प्राचार्य पर दर्ज हुई एफआईआर
रामकोट कोतवाली थानाक्षेत्र में एक बार फिर मुस्लिम युवती का धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करने का मामला सामने आया है। यहां के संतोष का पानीपत में बिहार की मुस्लिम युवती खूशबू से अफेयर हो गया। जिसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। जब युवती का धर्म दोनों के जीवन में बाधा बना तो उसने धर्म बदलकर शादी कर संतोष करने का मन बनाया। संतोष उसे लेकर अपने गांव आ गया।
यहां गुरुवार को हिंदू संगठन की मदद से खुशबू ने राधा बनकर संतोष के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। शादी में संतोष के परिवार समेत पूरा गांव शामिल हुआ। संतोष ने राधा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की बाकी रस्में पूरी कीं।
थाना रामकोट के ग्राम पथरी मजरा जवाहरपुर निवासी संतोष पुत्र जगदीश करीब 1 साल पहले पानीपत में आटा चक्की पर काम करने गया था। आटा चक्की पर काम करने के दौरान ही सन्तोष की मुलाकात बिहार के पूर्णिया की रहने वाली खुशबू खातून से हुई। दोनों के बीच काफी दिनों तक मुलाकातों का दौर चलता रहा। इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे प्रेम संबंध हो गए।
संतोष ने बताया कि खुशबू ने शादी करने बात कही तो हम दोनों का धर्म आड़े आने लगा। लेकिन खुशबू ने कहा कि उसे हिंदू धर्म अपनाने में कोई दिक्कत नहीं है, हिंदू धर्म के रीतिरिवाज पसंद हैं। इसलिए उसने अपना धर्म बदलकर शादी करने का फैसला किया।
गुरुवार की देर शाम दोनों ने गांव के मंदिर में ग्रामीणों व हिंदू संगठन की मदद से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के सात फेरे लिए। हिन्दू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू ने कहा कि संतोष और राधा की शादी करा दी गयी है दोनों काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें : इंसाफ मांगने अधिकारियों की चौखट पर शिक्षक की बेटी, प्राचार्य उप प्राचार्य पर दर्ज हुई एफआईआर