बहराइच में तालाब में डूबने से बालक की मौत, घर में मचा कोहराम
रात में लघु शंका के लिए घर से बाहर निकला था बालक
बहराइच। लघुशंका के लिए घर से निकले बालक की रात में मकान के निकट स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना जिले के ग्राम पंचायत हेमनापुर में घटी। हादसे का पता जब परिवार के लोगों को चला तो कोहराम मच गया। परिवारीजन विलखने लगे। गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का कारण पैर फिसलना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सेक्स वर्कर्स के अधिकार और सम्मान को ठेस न पहुंचे : डीजीपी
आपको बताते चलें कि बौंडी थाना क्षेत्र में रात में 11 बजे बजे के आस पास मौसम बिगड़ गया हल्की बारिश होने लगी। मौसम खराब होने के चलते गांव के लोग अपने-अपने घरों में सोने चले गए। तभी हेमनापुर गांव निवासी 13 वर्षीय सुमित लघुशंका करने के लिए बाहर निकला। जब वह घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के निकट लघुशंका कर रहा था तभी बारिश के कारण उसका पैर फिसल गया। जिससे वह तालाब में डूब गया। घर के अंदर होने से लोगों को उसकी आवाज भी नहीं सुनाई पड़ी।
देर रात तक जब सुमित घर में नहीं दिख तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। गांव में जन्माष्टमी की झांकी सजी होने के चलते परिवार के लोगों ने समझा कि वह झांकी देखने चला गया होगा।
फिर भी आधी रात से अधिक का समय जब बीता तो घर के लोगों ने पूरे गांव में तलाशा लेकिन सुमित का पता नहीं चला। थक हारकर घर वालो ने सुबह होते ही थाने पर सूचना दी।
बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल विद्या सागर सहनी, अजय कुमार पटेल को बालक की तलाश करवाने के निर्देश दिए। गांव के लोगों के साथ गुरुवार को तलाश शुरू हुई तो घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में एक हाथ उतराता दिखा। जिस पर गांव वालों की सहायता से शव को बाहर निकालवाया गया।
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने पंचनामा कर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।
घटनास्थल पर हेमनापुर ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी, शिवम अवस्थी, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। बालक सुमित की मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : सेक्स वर्कर्स के अधिकार और सम्मान को ठेस न पहुंचे : डीजीपी