पीसीएस-जे (PCS-J) मे चयनित हो अविनाश ने बढ़ाया जिले मान
मेंहदावल के निवासी अविनाश मौर्य के चयन से घर-परिवार सहित क्षेत्रवासियों मे हर्ष
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) पीसीएस-जे 2022 (PCS-J) के घोषित परिणाम में जिले के मेंहदावल के निवासी अविनाश मौर्य के चयन से घर-परिवार सहित क्षेत्रवासियों मे हर्ष है। अविनाश को बधाइयों का ताँता लगा हुआ है। सफलता के शिखर पर पहुंचे अविनाश का कहना है कि निर्धारित लक्ष्य, कड़ी मेहनत और धैर्य के चलते उन्हें यह सफलता हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने लोक कल्याण की कामना से शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर में दर्शन-पूजन कर किया रूद्राभिषेक
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) पीसीएस-जे 2022 (PCS-J) का परिणाम बुधवार को देर शाम जारी हुआ। जिसमे मेंहदावल नगर पंचायत के पुरवा मोहल्ला निवासी अविनाश मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामदास मौर्य ने पीसीएस जे की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आपको बताते चलें कि अविनाश मौर्य ने हाईस्कूल की परीक्षा स्थानीय पार्वती इंटरमीडिएट कालेज व इंटर की परीक्षा हीरालाल इंटर कालेज, खलीलाबाद से उत्तीर्ण की इसके बाद जिले से बाहर रह कर तैयारी करते हुए पीसीएस-जे 2022 (PCS-J) परीक्षा को पास किया।
पीसीएस-जे 2022 (PCS-J) में अविनाश के चयन की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी सहित क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है।
चयनित अविनाश मौर्य का कहना है कि शुरुआती दौर में ही उन्होंने पीसीएस-जे (PCS-J)परीक्षा उत्तीर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, उसी लक्ष्य का संधान कर अविनाश आगे बढ़े और सफलता के शिखर को पा लिया। अविनाश का कहना है कि लक्ष्य निर्धारण के बाद निरंतर पढ़ाई और धैर्य से ही सफलता हासिल होती है।
कभी भी हताश और निराश न हो युवा
पीसीएस जे में चयनित अविनाश मौर्य का युवाओं के लिए संदेश है कि वह कभी भी हताश और निराश न हों। हो सकता है सफलता के पहले तमाम तरह की विघ्न बाधाएं रास्ते में आए लेकिन घबराएं नहीं, सफलता एक न एक दिन अवश्य हासिल होगी बस धैर्य के साथ आगे बढ़ते चलें।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने लोक कल्याण की कामना से शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर में दर्शन-पूजन कर किया रूद्राभिषेक