कन्धई मधुपुर ग्राम में डीएम ने निरीक्षण कर पकड़ी लाखों की स्टाम्प की चोरी

सब रजिस्ट्रार एवं तहसीलदार पर कार्रवाई करने के डीएम ने दिये निर्देश

प्रतापगढ़। जिले के तहसील पट्टी के ग्राम कंधई मधुपुर एवं तहसील रानीगंज के रखहा में जमीनों के कराये गये 03 बड़े बैनामों की डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मौके पर पहुॅचकर जांच की। जांच में ग्राम कन्धई मधुपुर में 02 बड़े बैनामों में लाखों के स्टाम्प की चोरी डीएम द्वारा पकड़ी गयी। इस पर डीएम ने सख्त रूप अख्तियार करते हुए सब रजिस्ट्रार और तहसीलदार को दोषी मानते हुए दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : सरकारी भूमि पर हुआ अवैध कब्जा, लेखपाल सस्पेंड
जिले के तहसील पट्टी अंतर्गत ग्राम कन्धईमधुपुर में विक्रेता प्रेम नारायन द्वारा विक्रित की गयी भूमि में क्रेता शरद कुमार द्विवेदी द्वारा लगाए गए स्टाम्प में कमी पायी गयी व दूसरा बैनामा प्रेम नारायण द्वारा विक्रित की गयी भूमि क्रेता धवल कुमार द्विवेदी को निवासी कन्धई मधुपुर के बैनामें में स्टाम्प की कमी पायी गयी।

इन क्रेतागणों द्वारा सर्किल रेट से स्टाम्प कम का लगाया गया है तथा इनके द्वारा स्टाम्प में घोर अनियमितता की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार पट्टी एवं तहसीलदार पट्टी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। वहीं डीएम ने तहसील रानीगंज के ग्राम रखहा में विक्रेता राजेश कुमार द्वारा विक्रित की गयी भूमि क्रेता कविता देवी आदि के बैनामें का निरीक्षण भी किया।

पूरे जिले में होगी जमीनों की जांच

जिलाधिकारी प्रकाश चंद ने कहा कि स्टांप चोरी की और भी कई शिकायतें आई हैं, सभी मामलों की जांच कराई जाएगी, कुछ मामले तहसील पट्टी के अलावा दूसरे तहसीलों के भी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद अगर कोई भी कर्मचारी अधिकारी दोषी मिलेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।

स्कूल का निरीक्षण कर खुश दिखे डीएम

इसके बाद जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय चिलबिला पहुंच गए वहां पर उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कक्षा में अध्ययनरत बच्चों से पठन-पाठन के सम्बन्ध में जो भी प्रश्न पूछे बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अध्यापक को 500 रूपये पुरस्कार देते हुये कहा कि सभी बच्चों को चाकलेट खिलाया जाये। विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी पाये गये जिस पर डीएम ने अध्यापकों की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें : सरकारी भूमि पर हुआ अवैध कब्जा, लेखपाल सस्पेंड