बहराइच शहर में सड़क की पटरियों पर लगाई दुकान तो होगा जुर्माना
नगर पालिका प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, रविवार को सड़क की पटरियों पर खोमचे और ठेले वालों की दुकाने लगने से होता है जाम
बहराइच। नगर पालिका क्षेत्र में हर रविवार को लोग फुटपाथ पर बाजार लगाते हैं। इससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है, लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। अब नगर पालिका प्रशासन ने शिकायतों के बाद सख्त एक्शन लेते हुए सड़क की पटरियों पर बाज़ार लगाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। यह घोषणा नगर निगम प्रशासन की ओर से शनिवार शाम को की गयी, कहा गया कि किसी को भी सड़क की पटरियों पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं है। यह आदेश आज रविवार से लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : खीरी ब्रांच नहर का टूटा बांध, कई घरों में घुसा पानी
बहराइच नगर पालिका क्षेत्र में घंटाघर से लेकर पीपल चौराहे तक हर रविवार को लोग फुटपाथ पर तरह-तरह की दुकानें लगाते हैं। अन्य दिनों में भी कई स्थानों पर सड़क की पटरियों पर दुकान लगी रहती है, इससे जिला मुख्यालय की मुख्य बाजार में साप्ताहिक बाजार जैसा माहौल बन जाता है।
इससे शहरवासियों को आवाजाही में असुविधा होती है और यातायात जाम भी होता है। हर रविवार को लगने वाले बाजार पर रोक लगाने के लिए शहरवासियों ने नगर निगम प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
नगर पालिका परिषद बहराइच की प्रशासनिक अधिकारी परमिता सिंह ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारियों की ओर से शनिवार को मुनादी कराई गई थी कि रविवार को फुटपाथ पर दुकानें न लगाई जाएं। अन्य दिनों में भी फुटपाथ पर दुकान लगाने से लोग परहेज करें, यदि कोई दुकान लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था रविवार से लागू कर दी गई है।
नगर पालिका के अनाउंसमेंट से दुकानदारों में रोष
नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क की पटरियों पर दुकान लगाने से मना करने से संबंधित अनाउंसमेंट के बाद ठेला और खोमचा दुकानदारों में काफी आक्रोश है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी का यही जरिया है, जिससे परिवार का गुजारा होता है, ऐसे में दुकान न लगने पर उनकी बिक्री कैसे होगी।
दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन ने पटरी दुकानदारों के बारे में नहीं सोचा एक तरफा निर्णय लिया है। आखिर पटरी दुकानदार कहां जाएं। दुकानदारों को कहना है कि इस मामले में भी नगर पालिका प्रशासन को निर्णय लेकर एक स्थान निर्धारित करना होगा।
यह भी पढ़ें : खीरी ब्रांच नहर का टूटा बांध, कई घरों में घुसा पानी