हादसा मदुरै में कोहराम मचा सीतापुर मे, दो की मौत, 11 की हालत गंभीर
चेन्नई के मदुरै में रेलवे के प्राइवेट कोच में लगी आग से सीतापुर मे हाहाकार, मृतक तीर्थयात्रियों के घर पहुंचा प्रशासन व पुलिस
सीतापुर। चेन्नई के मदुरै में रेलवे के प्राइवेट कोच में आग लगी लेकिन हाहाकर सीतापुर में मच गया। हादसे का मुख्य जुड़ाव सीतापुर से ही है, क्योंकि इस कोच को सीतापुर के भसीन टूर एवं ट्रैवल्स ने ही बुक किया था। यह एजेंसी देश के सभी कोनों में निजी कोच बुक कर तीर्थ यात्रा कराती है। इस कोच में सीतापुर के लोग ही सवार थे लेकिन मदुरई में आग लग जाने से कोच में सवार कई लोगों की मौत होने की सूचना है। परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया गया सांसद मेनका गांधी का 67वां जन्मदिन
सुबह जैसे ही पता चला कि कोच में आग लग गई है वैसे ही सीतापुर से तीर्थ यात्रा पर गए परिजनों के परिवार में कोहराम मच गया। जिसको भी जानकारी हुई वह मृतको के घर हाल लेने पहुंच गया। कोच मे गए तीर्थयात्रियों के परिजन हाल लेने के लिए रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर को फोन मिलाकर हाल लिया।
यात्रा मे गए अशोक प्रजापति से तो फोन पर बात हो रही है, अन्य के नम्बर बंद आ रहे है। मृतक शत्रुदमन सिंह के बेटे ने बताया कि कोच में ज्यादातर हम लोगोें के रिश्तेदार ही थे। हादसे में हमारी मामी मिथिलेश कुमारी की भी मौत हो गई है।
गौरतलब हो कि यह सभी बीते 17 अगस्त को गए थे। सभी की वापसी तीस अगस्त को होनी थी। लेकिन आज यह सूूचना मिल गई। हादसे में शिकार हुए लोग अधिकतर शहर कोतवाली के आदर्श नगर के निवासी थी। दो मृृतक एक दूसरे के रिश्तेदार थे।
सीतापुर के 11 तीर्थ यात्री हुए हादसे का शिकार, दो की मौत
एडीएम राम भरत तिवारी व सीओ सिटी सुशील सिंह ने मृतको के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मृतको व घायलों के परिजनों से जानकारी जुटाई। उन्होने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रुम से लगातार संपर्क किया जा रहा है। आप लोगो को कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल साझा करें। एडीएम ने बताया कि जिले के 11 तीर्थयात्री हादसे का शिकार हुए है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
एजेंसी के कर्मचारियों के नंबर आ रहे है बंद
भसीन टूर एवं ट्रैवल्स के सभी नम्बर बंद जा रहे है। पीड़ितो के परिजन व आस पास के सभी दुकानदारों ने बताया कि एजेंसी के कर्मचारियों के सभी नम्बर मिलाए गए है लेकिन सभी का नंबर बंद जा रहा है। संभावना है कि सभी उसी कोच मे थे।
यह भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया गया सांसद मेनका गांधी का 67वां जन्मदिन