धूमधाम से मनाया गया सांसद मेनका गांधी का 67वां जन्मदिन
देश में पशु-अधिकारों के प्रश्न को मुख्यधारा में लाने का श्रेय मेनका गांधी को : रणजीत
सुलतानपुर। जिले की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी का 67 वां जन्मदिन जिला पंचायत परिसर स्थित सांसद संवाद केन्द्र पर धूमधाम से मनाया गया। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टीजनों व समर्थकों ने एक-दूसरे को केक व मिष्ठान खिलाकर सांसद के दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा सांसद मेनका संजय गांधी भारत की प्रसिद्ध राजनेत्री, पर्यावरणविद् एवं पशु- अधिकारवादी नेता हैं। भारत में पशु- अधिकारों के प्रश्न को मुख्यधारा में लाने का श्रेय मेनका संजय गांधी को ही जाता है।
यह भी पढ़ें : महंत समेत आठ लोगों के खिलाफ अपहरण व फ्रॉड का का मुकदमा दर्ज
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने सांसद को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सुलतानपुर को ऐसी ईमानदार व कर्मठशील सांसद मिली हैं जो क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा फिक्रमंद रहती है।
सांसद को बधाई देने वालों में भाजपा नेता शशीकांत पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मो. जफर खान, अनिल यादव, दिलीप सिंह, सभासद अरूण तिवारी, प्रदीप यादव, रामचन्द्र दूबे, प्रशांत द्विवेदी, इन्द्रमणि उपाध्याय सूरज सिंह, गनेश राना, शिव प्रसाद यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन को कल अयोध्या के लिए रवाना करेंगी मेनका गांधी
सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर आज संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है। श्रीमती गांधी दिल्ली से प्रात: 8:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोयडा, यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस -वे वाया लखनऊ- वाराणसी फोरलेन होते हुए 3 बजे सुलतानपुर पहुँचेगी।
इसके बाद श्रीमती गांधी सीधे बंधुआकला पहुंचकर चौपाल को संबोधित करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती गांधी हसनपुर के हनुमान मन्दिर पहुंचकर धम्मौर व शिवनगर मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों व मण्डल में निवास करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण करेंगी।
श्रीमती गांधी 28 अगस्त को प्रातः10:56 बजे रेलवे स्टेशन जाकर तुलसी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 22129 को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या कैंट के लिए रवाना करेंगी।
ज्ञातव्य है कि सांसद के प्रयास से तुलसी एक्सप्रेस गाड़ी जो मुंबई से चलकर प्रयागराज तक आती थी अब वह अयोध्या कैंट तक जाएगी। यह गाड़ी हफ्ते में 2 दिन सोमवार व बुधवार को चलेगी।
यह भी पढ़ें : महंत समेत आठ लोगों के खिलाफ अपहरण व फ्रॉड का का मुकदमा दर्ज