यूपी अल्पसंख्यक आयोग से गीतकार योगेंद्र योगी को मिला सम्मान
चंद्रयान 3 की लैंडिग से पूर्व प्रतिष्ठित टीवी चैनल पर उत्कृष्ठ काव्यपाठ हेतु मिला सम्मान
विनोद श्रीवास्तव, बहराइच। गुरुवार को जिले के निवासी युवा कवि गीतकार योगेंद्र योगी को राज्य अल्पसंख्य आयोग ने लखनऊ के इंदिरा भवन में सम्मानित किया है। आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान ने श्री योगी को आयोग में बुलाकर सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें : जनता से किया गया वायदा अधूरा, विकास कार्य ठप : शिवपाल यादव
गीतकार योगी ने बुधवार की सांय चंद्रयान 3 की लैंडिग से पूर्व देश के प्रतिष्ठित टीवी चैनल पर उत्कृष्ठ काव्यपाठ किया था। जिसे सुनकर आयोग के सदस्य श्री खान ने श्री योगी को उनके गीत…”सारी दुनिया से कह दो अब चांद हमारा है” के लिए सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि गीतकार योगेन्द्र योगी को बीते कुछ माह पूर्व ही गन्ना राज्य मंत्री ने यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया था।वहीं एक देश की राजधानी दिल्ली के बड़े कोचिंग संस्थान “दृष्टि पीसीएस” ने उन्हे आगामी प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न के तौर पर भी शामिल कर रखा है।
जिले के खैरीघाट थाना के पिपरिया गांव निवासी युवा कवि योगेंद्र योगी को लगातार मिल रहे सम्मान से जनपद का नाम रौशन हो रहा है। उनकी इन उपलब्धियों पर जिले के साहित्यकारों में खुशी की लहर है। कवि योगेंद्र का कहना है कि जनपद वासियों के प्यार और आशीर्वाद के चलते ही ऐसी उपलब्धियां मिल रही हैं, इसका पूरा श्रेय माता – पिता व मित्रों के साथ पूरे जनपद को जाता है।
यह भी पढ़ें : जनता से किया गया वायदा अधूरा, विकास कार्य ठप : शिवपाल यादव