पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर में घुस कर काटा हंगामा, मूर्तियां तोड़ी, गुस्साए शिव भक्तों ने किया प्रदर्शन
मंदिर में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ सड़क पर उतरे शिव भक्त, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, तनाव
हरदोई। पूजा-अर्चना के दौरान गोपामऊ के शिव मंदिर में घुस कर वहां हंगामा करने और मूर्तियां तोड़ने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां हज़ारों शिव भक्त सड़क पर आ गए। उन्होंने गोपामऊ तिराहे पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने इससे पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फिर भी शिव भक्त जाम लगाए रहे। जिसे खुलवाने के लिए पुलिस करीब 4 घंटे तक जूझती रही। लॉ एंड आर्डर बना रहे, इसके लिए सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी के अलावा एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार और एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ वहां पहुंच गए। काफी देर तक बहस और हुज्जत होती रही। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ, उसके बाद जाम हटाई जा सकी।
यह भी पढ़ें : पशुधन मंत्री का रास्ता रोकना व्यथित ग्रामीणों पड़ा भारी, 90 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला लालपीर में काफी पुराना शिव मंदिर है। रविवार को कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहीं थीं। उसी बीच वहीं का मोहम्मद कुरैशी पुत्र लाल कुरैशी मंदिर में घुस कर वहां बवाल करने लगा, उसने महिलाओं को गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया भी और फिर मूर्तियों को तोड़ने-फोड़ने लगा।
उसी के बाद से मामला तूल पकड़ गया, फिर क्या था कस्बे का बना-बनाया माहौल बिगड़ गया। हंगामा ने बवाल की शक्ल ले ली। उसी दौरान वहां पथराव होने लगा। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझाया-बुझाया।
सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी वहां पहुंची, उन्होंने शिव मंदिर का हाल देखा और वहां के लोगों से पूछताछ की। एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कुरैशी को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन फिर भी चिंगारी सुलगती रही। सोमवार की सुबह विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने सैकड़ों शिव भक्तों के साथ गोपामऊ तिराहे पर जाम लगा दिया।
इसका पता होते ही सीओ हरियावां के अलावा एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार और पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह भी वहां पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में दी गई तहरीर पर आरोपी मोहम्मद कुरैशी के खिलाफ धारा 295/295-ए/352/427/504/506 के तहत केस दर्ज कर लिया। वहां तैनात की गई कई थानों की पुलिस करीब 4 घंटे तक जूझती रही। उसके बाद किसी तरह जाम खुलवाया गया।
7 थानो की पुलिस ने संभाला मोर्चा
गोपामऊ कस्बे में शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बाद वहां हुए बवाल को संभालने के लिए टड़ियावां थाने की पुलिस के अलावा पिहानी, हरियावां, बेनीगंज, कोतवाली देहात, कोतवाली शहर और सुरसा थाने की पुलिस को वहां के एसएचओ की निगरानी में तैनात किया गया। इसके अलावा सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी पूरी तरह से लॉ एंड आर्डर पर नज़र रखे रहीं। उनका कहना था कि लॉ एंड आर्डर बरकरार रखा6 जाएगा,इसके लिए चाहे जो भी कदम क्यों न उठाना पड़े।
हिस्ट्रीशीटर है आरोपी मोहम्मद कुरैशी
गोपामऊ के बने-बनाए माहौल को खराब करने वाला आरोपी मोहम्मद कुरैशी हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। पुलिस के मुताबिक उसे शनिवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा उसके साथ बवाल करने वालों कौन-कौन लोग शामिल हैं ? इस बारे में पूछताछ की जा रही है। एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
तहरीर में 20 लोगों ने किए हस्ताक्षर
शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले मोहम्मद कुरैशी के खिलाफ सत्यपाल पुत्र दयाराम की तरफ से जो तहरीर दी गई है, उसमें विश्व हिन्दू परिषद के नगर महामंत्री दिनेश राठौर, उपाध्यक्ष सती रस्तोगी के अलावा शिवा गुप्ता, महेंद्र कुमार, विशाल, अमित,सरान, सतीश, गुलशन अवस्थी,शोहित राठौर,अनूप कुमार, सतीश सिंह, सुधाकर श्रीवास्तव,विनय सिंह,रामू वर्मा, गोविंद, विवेक सिंह, संतोष वर्मा,अमन व उमाशंकर ने हस्ताक्षर किए है।
यह भी पढ़ें : पशुधन मंत्री का रास्ता रोकना व्यथित ग्रामीणों पड़ा भारी, 90 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज