विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, साल भर बाद भी नहीं दिया वीजा
पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर, छानबीन में जुटी पुलिस
सुल्तानपुर। गांव की भोली भाली जनता को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने का धंधा जोरों पर है। एक युवक द्वारा दो युवकों को झांसा देकर ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। साल भर पूर्व वीजा बनवाने के लिए दो युवकों से 1.71 लाख रुपए लिए गए थे। लेकिन साल भर बीतने के बाद भी ना तो रुपए वापस हुए न ही वीजा मिला। पीड़ित युवकों ने इस मामले में थाने पर नामजद तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें : तिरंगे का अपमान : पूर्व विधायक और चेयरमैन के ऊपर दर्ज हुआ केस
मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत रसूलाबाद निवासी अरमान खान व सुलतानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के चककारी भीट गांव निवासी मोहम्मद आमिर खान बल्दीराय थाने में दी तहरीर में बताया है कि वलीपुर चौकी क्षेत्र के दौलतपुर मजरे हेमनापुर गांव के रहने वाले दिनेश यादव पुत्र राम अवध यादव ने उनसे एक साल पहले विदेश भेजने के नाम पर रुपये लिए थे। और पासपोर्ट जमा करा लिया था।
वीजा बनवाने के लिए अरमान खान से 93 हजार और मोहम्मद आमिर खान ने 78 हजार रुपये लिए थे। रुपये लेने के बाद उसने वीजा दिलाने का वादा किया था। पीड़ित दोनों युवकों का कहना है कि एक साल बीतने के बाद भी अब तक न तो उन्हें उनका पैसा वापस किया गया है और न ही वीजा दिया गया है।
पीड़ित दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि पैसा मांगने पर आरोपी प शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहा है। बल्दीराय थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवकों की तहरीर पर जांच शुरू की गई है आरोपी को तलाशा जा रहा है शीघ्र पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
फरार चल रहा अपहरण व रेप का आरोपी गिरफ्तार, पांच माह पूर्व की घटना
सुल्तानपुर। लगभग पांच माह पूर्व नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी युवक को धम्मौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण, रेप व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन केस दर्ज होने के बाद आरोपी रफू चक्कर हो गया था।
जानकारी के अनुसार घटना धम्मौर थाना क्षेत्र की है। जहां बीते 24 मार्च को एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी के साथ कुड़वार थानाक्षेत्र के हरकपुर मिश्र का पुरवा निवासी राजेश पुत्र फूलचन्द्र कोरी ने रेप किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता को घर से दो किमी दूर लेकर गया और बलात्कार किया था। पीड़िता घर लौटी तो परिवार वालों को घटना की खबर हुई।
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण, दुराचार और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया। इस संबंध में धम्मौर एसओ श्याम सुंदर ने बताया कि आरोपी राजेश की धड़ पकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। लेकिन वो गांव से फरार था। मुखबिर की सूचना पर राजेश को सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे पर इस्मालगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की उम्र करीब 19 वर्ष के आसपास है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : तिरंगे का अपमान : पूर्व विधायक और चेयरमैन के ऊपर दर्ज हुआ केस