फूड प्रोसेसिंग के टिप्स सीखने करनाल के लिए रवाना हुआ 56 किसानों का दल
हरी झण्डी दिखाकर डीएम मोनिका रानी ने बस को किया रवाना, जनपद के एफपीओ से हुआ एमओयू हस्ताक्षर
हरी झण्डी दिखाकर डीएम मोनिका रानी ने बस को किया रवाना
बहराइच। शासन के निर्देश के तहत जनपद के किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में किसान दिवस तथा सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) की गर्वनिंग बोर्ड, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना की डीएफएमईसी समिति तथा भूमि संरक्षण विभाग की जिला भूमि एवं जल संरक्षण/जल मिशन समिति एवं कृषक उत्पादक संगठनों के गठन के प्रगति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों तथा कृषक उत्पादक संगठनों से अपनी-अपनी समस्याएं/शिकायते रखने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
यह भी पढ़ें : बहराइच के गांव-गांव में चलाया जा रहा पर्यावरण जन जागरण अभियान : संजीव श्रीवास्तव
बैठक में उपस्थित बीएमजीएफ समर्थित टेक्नीकल सर्पोट यूनिट(टीएसयू) द्वारा कृषि विभाग द्वारा जिले के 06 एफपीओ एवं निजी संस्था आयाम प्रोजेक्ट्स सन 19 फार्मर्स के मध्य समझौता हुआ है। कार्यक्रम के अन्तर्गत टीएसयू के राज्य अधिकारी मो. नवेद, अरविन्द मिश्रा, अनिकेत रहाने, मुख्य प्रबन्धक हिमांशु राघव एवं भैसहा एफपीओ रिसिया महाराजा सुहेलदेव एफपीओ चित्तौरा, प्राकृतिक आर्गेनिक एफपीओ, सुनेत्र एफपीओ, उद्यमी महिला एफपीओ एवं शिवा एग्रो एफपीओ के मध्य जिलाधिकारी एवं डीडी एग्री कल्चर टी.पी. शाही द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर कराया गया।
भैसहा कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, महाराजा सुहेलदेव एफपीओ चित्तौरा के लालता प्रसाद द्वारा एमओयू करते समय कतिपय जिज्ञाशाएं रखी गयी। जिसका उत्तर कम्पनी से आये राज्य अधिकारी मो. नवेद तथा डीएम ने दिया। डीएम ने जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को अपना-अपना लोगों के स्थान पर जनपद का एक लोगों बनाकर तथा अपने उत्पादों को इण्टर नेशनल मार्केट के अनुसार उत्पादित कर अत्यधिक लाभ कमा सकते है।
डीएम ने आज हुए एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कृषकों को और अधिक मेहनत कर कम्पनी से जुड़कर अच्छा उत्पाद तैयार कर अपनी आमदनी बढ़ाये।
डीएम ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) की गर्वनिंग बोर्ड, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना की डीएफएमईसी समिति तथा भूमि संरक्षण विभाग की जिला भूमि एवं जल संरक्षण/जल मिशन समिति की बैठक में गत बैठक की कार्यवृत्ति पर किये गये कार्यो तथा समस्त बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध करने के निर्देश दिये।
उन्होंने भूमि संरक्षण की पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में भूमि सुधार हेतु 14 परियोजना, खेत तालाब योजना के अन्तर्गत 28 परियोजना तथा आरएडी के अन्तर्गत दो कलस्टरों पर कार्य करने की सदन द्वारा अनुमति प्रदान करते हुए भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच को समयबद्ध योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डीडी एग्री कल्चर को भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये गये कार्यो की मानीटरिंग करने के निर्देश दिये।
डीएम ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना तथा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना की समीक्षा करते हुए संचालित परियोजना में कराये गये कार्यो का अनुमोदन प्रदान करते हुए वर्तमान परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित प्रभारी अधिकारी केबीके के डॉ के.एम. सिंह द्वारा वर्तमान बोई गयी फसलों की सुरक्षा आदि के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, जिला गन्नाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मण्डी सचिव धनन्जय सिंह, डीएफओ संजय शर्मा, डीएचओ दिनेश चौधरी, डीपीएपी की आकांक्षा यादव, निशी गंगवार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सौरभ वर्मा, उदयशंकर सिंह तथा विनय शर्मा, शशांक सिंह, बब्बन सिंह, आदि प्रगतिशील कृषकों सहित कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच के गांव-गांव में चलाया जा रहा पर्यावरण जन जागरण अभियान : संजीव श्रीवास्तव