वाहनों पर लिखवाया है जाति, संप्रदाय या पद तो होगी कार्रवाई
सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर यातायात निदेशालय ने एक बार फिर उन वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
लखनऊ। सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर यातायात निदेशालय ने एक बार फिर उन वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिन वाहनों पर पद, जाति, संप्रदाय व अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र लगे हों। साथ ही काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। राज्य मुख्यालय से पत्र जारी होने के बाद प्रदेश के जिलों की सुस्त हुई यातायात पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : वित्तमंत्री ने शहीद उधान में शहीदों के घरों आई मिट्टी से किया पौधरोपण
जातिसूचक शब्द अगर आपकी बाइक या कार पर लिखा है, तो तत्काल इसे हटाने की व्यवस्था कर लें, वरना न सिर्फ आपको बड़ा जुर्माना भुगतना पड़ सकता है, बल्कि आपकी गाड़ी भी सीज हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्दों के खिलाफ फिर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।
इसके लिए फिर तैयारी शुरू हो गयी है। वाहनों पर जातिसूचक स्टीकर या शब्द लगे होने पर गाड़ी को न सिर्फ सीज किया जाएगा बल्कि है बल्कि सम्बन्धित वाहन मालिक को भारी चालान भी भरना पड़ सकता है। यानी अगर आपकी गाड़ी पर खान, यादव, क्षत्रिय, पंडित, जाट जैसे कोई भी जातिसूचक शब्द लिखे हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
मोटर वाहन एक्ट के तहत अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर नंबर के साथ या नंबर के बिना कुछ भी लिखा है, तो परिवहन विभाग ऐसे वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ वाहन एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
इस मामले में राज्य मुख्यालय ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। राज्य मुख्यालय से पत्र आने के बाद जिलों में तैनात यातायात पुलिसकर्मी फिर सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने का मूड बना रहे हैं।
रायबरेली के यातायात निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द या स्लोगन लिखने के कारण ऑनलाइन चालान करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इन गाड़ियों को ट्रेस करना भी मुश्किल होता है। ऐसे वाहनों पर राज्य मुख्यालय से मिले पत्र के आधार पर अभियान चलाकर चालान व सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : वित्तमंत्री ने शहीद उधान में शहीदों के घरों आई मिट्टी से किया पौधरोपण