सड़क किनारे मिला ससुराल जा रहे युवक का शव, पास में रखा था दारू का पौआ, गिलास में बना पैग और फ्योराडॉन
रास्ते भर ससुराल से होती रही बात, फिर स्विच ऑफ हो गया मोबाइल, रास्ता भटकने की बात ससुराल में थी बतायी
हरदोई। घर से ससुराल जाने के लिए निकले युवक ने बताया था कि रास्ता भटक गया है। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। अगले दिन सुबह उसका शव ससुराल जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। जहां पर शव पड़ा हुआ था,उसी के पास दारू का पौआ और गिलास में बना हुआ पैग के अलावा फ्योराडॉन दवा भी रखी हुई थी। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन उसका मोबाइल जिससे उसकी ससुराल वालों से बात होती रही, उसके गायब होने से तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगी है।
यह भी पढ़ें : बाघ के दांत, तेंदुए तथा जैकाल के नाखून समेत भारी मात्रा में वन्य जीव अवशेष बरामद चार तस्कर गिरफ्तार
बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के कुल्लहा गांव निवासी 36 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र श्रीकिशन की ससुराल टड़ियावां थाने के चिंतालपुर मजरा भड़ायल में राजाराम के घर थी। बुधवार को देवेंद्र घर से ससुराल जाने की बात कह कर निकला था। शाम होने तक देवेंद्र जब ससुराल नहीं पहुंचा तो उसके ससुराल वालों ने मोबाइल पर उससे बात की, देवेंद्र ने बताया था कि जिस ई-रिक्शे से आ रहा था, वह रास्ता भटक गया है।
उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसकी ससुराल वाले सारी रात जागते रहे। इसी बीच गुरूवार की सुबह जंसरी रोड पर सड़क के किनारे किसी का शव पड़ा होने का शोर मच गया। शव की शिनाख्त देवेंद्र के रूप में की गई। जहां पर शव पड़ा हुआ था, वहीं पास में देशी दारू का पौआ, गिलास में बना हुआ पैग और वहीं पर फ्योराडॉन दवा रखी हुई थी।
इस बारे में पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन देवेंद्र के पास से उसका मोबाइल अभी भी गायब है। उसे डॉयल करने पर वह अभी भी स्विच ऑफ बता रहा है। मोबाइल के गायब होने से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
वहीं देवेंद्र के घर और ससुराल वाले फिलहाल कुछ बता नहीं पा रहे हैं। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बाघ के दांत, तेंदुए तथा जैकाल के नाखून समेत भारी मात्रा में वन्य जीव अवशेष बरामद चार तस्कर गिरफ्तार