लापरवाही : पांच घंटे तक स्कूल में बंद रहा छात्र
स्कूल में ताला लगाकर घर चली गयी शिक्षिका, परिजन स्कूल पहुंचे तब मचा हड़कंप
सीतापुर। महोली थाना क्षेत्र में परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल बंद होने के बाद शिक्षिका ने स्कूल में ताला डाल दिया और वह घर चली गई, लेकिन इस दौरान एक छात्र स्कूल के कमरे में ही बंद रहा। छात्र ने काफी देर तक चीख-पुकार मचाई जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना शिक्षिका को दी। उसके बाद शिक्षिका ने अपने पति से चाभी भिजवा कर स्कूल का ताला खुलवाया और छात्र को बाहर निकाला। स्कूल के अंदर तकरीबन 5 घंटे तक छात्र बंद रहा। इस लापरवाही के चलते स्थानीय ग्रामीणों में शिक्षिका के खिलाफ काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के व्यास तहखाने का ताला खोल एएसआई ने की पैमाइश
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुभाष रोज की तरह ही गांव के बाहर स्थित परिषदीय स्कूल पहुंचा और दोपहर 2 बजे स्कूल में छुट्टी हो गई। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने छुट्टी के बाद घर न आने पर छात्र की खोजबीन शुरू की। छात्र का कहीं पता नहीं लगा तो परिजन परेशान होकर स्कूल के पास पहुंचे, परिजन इधर-उधर छात्र की तलाश करते हुए लोगों से पूछताछ कर रहे थे तभी स्कूल के अंदर से छात्र की चीख-पुकार सुनकर सभी भौचक रह गए।
परिवारी जन ग्रामीणों के साथ स्कूल के अंदर पहुंचे तो देखा कि छात्र सुभाष स्कूल के कमरे में ही बंद है और स्कूल के कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ है। इस पर परिवारीजन और गांव के लोग भड़क उठे। ग्रामीणों ने तत्काल स्कूल के कमरे में छात्र के अंदर बंद होने की सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका रजिया बेगम को दी। इस पर प्रधानाध्यापिका ने अपने पति को स्कूल की चाभी देकर जिला मुख्यालय से महोली भेजा।
परिवारीजनों के मुताबिक, तकरीबन 5 घंटे तक क्लास के अंदर छात्र बंद रहा। गांव से स्कूल की दूरी होने पर बच्चे की चीख भी गांव तक नहीं पहुंची। लेकिन जब परिजन ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। स्कूल की शिक्षिका की लापरवाही से छात्र के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। गनीमत रही कि वह सकुशल है। इस लापरवाही के बाद स्थानीय ग्रामीणों में शिक्षिका के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के व्यास तहखाने का ताला खोल एएसआई ने की पैमाइश