रांची। दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के कैराजोरी गांव की रहने वाली सुकुरमुनि मुर्मू पढ़ाई में अच्छी है, खेल में भी बेहतर प्रदर्शन करती है। छह माह पूर्व स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए कबड्डी खेलने गई थी, वहां चोट लगने से पैर में घाव हो गया, इलाज के अभाव में इस समय घाव ने विकराल रूप ले लिया है। 6 माह से छात्रा की पढ़ाई बाधित है। कोई भी जनप्रतिनिधि सुन नहीं रहा। वहीं छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह घाव के दर्द से तड़प रही छात्रा का इलाज करा सके।
यह भी पढ़ें : किछौछा दरगाह में नाबालिक जायरीन से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार
दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के कैराजोरी गांव की रहने वाली सुकुरमुनि मुर्मू अपने पैर के घाव से परेशान है। दिन-ब-दिन घाव विकराल रूप लेते जा रहा है। सुकुरमुनि के परिजन सरकार से अपने बेटी के इलाज के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं। लेकिन इलाज के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है।
पूर्व जरमुंडी प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन को इसकी सूचना मिली सूचना पर पीड़ित के घर पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पिंकी ने मीडिया को बताया कि जनवरी-फरवरी के समय विद्यालय की ओर से सुकुरमुनि को इग्नू में होने वाले कबड्डी खेल में शामिल किया गया था। कबड्डी खेलने के दौरान गिरने से घायल हो गई, परिजनों ने जानकारी के अभाव में टिटनेस का सुई नहीं दिलाया।
घाव को कम करने के लिए जड़ी बूटी के इलाज का सहारा लिया जब घाव ठीक नहीं हुआ तब थक हार कर परिजनों ने इसकी सूचना मुझे दी। इतनी गंभीर घाव को देखते हुए क्षेत्र के विधायक और राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख किया है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि रिम्स में इसका इलाज संभव हो पाएगा लेकिन उसके परिजनों को रिम्स तक जाने के पैसे भी नहीं है। टीवी चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक इसकी बात पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : किछौछा दरगाह में नाबालिक जायरीन से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार