पहले डॉक्टरों ने बर्थडे पार्टी मनाया फिर महिला की कर दी जबरन नसबंदी
पति ने चिकित्सक और कर्मचारियों पर दर्ज कराई एफआईआर
मेंबर सिंह बघेल, जयपुर। बिना सहमति जयपुर के जनाना अस्पताल में एक महिला की नसबंदी कर दी गयी। महिला की डिलीवरी ऑपरेशन से हुई थी। स्टॉफ और डॉक्टरों ने पहले बर्थडे पार्टी मनायी फिर चुपके से नसबन्दी कर दी। पीड़िता के पति ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : फैल रही आंखों की बीमारी आई फ्लू ने बढ़ाई लोगों की चिंता, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय
सिंधी कैंप थाने के एसआई कमल सिंह ने बताया कि मकराना तहसील के कुकड़ोल निवासी रामसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामसिंह ने बताया कि 21 जुलाई को अपनी पत्नी पूनम कंवर को डिलीवरी के लिए जयपुर के जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया। जिस वार्ड में पूनम को भर्ती करवाया था। उस वार्ड के इंचार्ज पवन कुमार अग्रवाल हैं। रामसिंह का आरोप है कि पूनम की डिलिवरी ऑपरेशन से हुई। वार्ड में उस समय डॉक्टर और स्टॉफ किसी का बर्थडे मनाने में व्यस्त थे। केक काटने में डॉक्टर और स्टॉफ इतना व्यस्त थे कि उन्होंने पीड़िता की बिना इजाजत के नसबंदी कर दी।
रामसिंह का आरोप है कि जब नसबंदी की गई जब पुनम कंवर बेहोश थी। महिला की नसबंदी को लेकर कोई सहमति नहीं ली गई। और न ही महिला के घरवालों से भी नसबंदी को लेकर कोई विचार विमर्श किया गया, न ही कोई सूचना दी गई। डिलीवरी के बाद पीड़िता पूनम को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
अपनी लापारवाही छिपाने के लिए डॉक्टर पवन कुमार अग्रवाल ने दो दिन बाद पूनम के घरवालों को बताया कि आपके बेटी हुई है। और आपको राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपए की सहायता मिलेगी इसके लिए आपके हस्ताक्षर की जरूरत है। यह बताते हुए उन्होंने पूनम से हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद पत्नी पूनम के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचने पर अस्पताल से फोन कर रामसिंह को बताया गया कि आपकी पत्नी का डिलीवरी के बाद नसबंदी ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर दिया गया है।
उधर डॉ. पवन कुमार अग्रवाल का कहना है कि वार्ड मेरा है, लेकिन ऑपरेशन हुआ तब अस्पताल में मैं नहीं था। पूनम के परिजन गलत बोल रहे हैं मैने इस मामले की जानकारी ली है। पूनम के घरवालों को दो तीन बार बुलाया गया था, लेकिन वो लोग नही आए। महिला की सहमति और हस्ताक्षर लेने के बाद ही नसबंदी की गई।
यह भी पढ़ें : फैल रही आंखों की बीमारी आई फ्लू ने बढ़ाई लोगों की चिंता, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय