राजेश प्रकाश, बोकारो। स्टील सिटी कॉलेज बोकारो में संविदा पर तैनात महिला प्रोफेसर ने प्रिंसिपल के कमरे में धरना देते हुए प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष पर परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया। शिक्षिका ने कहा कि जानबूझकर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उधर इस मामले में छात्र-छात्राओं ने भी आंदोलन की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें : तुलसी विश्व सम्मान’ से नवाजी गयीं DM बहराइच मोनिका रानी
स्टील सिटी कॉलेज बोकारो में तैनात संविदा प्रोफेसर डॉ रेणु कुमारी सिन्हा ने प्रिंसिपल डॉ दीपक प्रकाश कुंवर और हिस्ट्री विभाग की एचओडी डॉ माधुरी कुमारी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना और शोषण का आरोप लगाया। पीड़ित प्रोफ़ेसर ने कहा नियमित क्लास लेने के बावजूद अटेंडेंस को काटने का काम एचओडी के द्वारा किया जाता है। हालांकि प्रिंसिपल ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रेणु खुद ही अनुपस्थित रहती है। उनका जो भी अटेंडेंस शीट होता है। वह एचओडी के माध्यम से भेजा जाता है। उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।
जबकि विभाग की एचओडी होने के बावजूद छात्रों का क्लास वह लेने का काम नहीं करती। पीड़ित प्रोफेसर के आरोप को छात्रों ने भी सही ठहराया है। अलग-अलग सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्रों ने कहा कि डॉ माधुरी कुमारी इतने दिनों में मात्र एक दो क्लास ही आज तक लिया है। बावजूद इसके क्लास लेने वाले प्रोफेसर को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से इस मामले को देखते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। विद्यार्थियों का कहना है कि एचओडी का व्यवहार छात्रों के साथ भी ठीक नहीं रहता है। वही छात्र नेता सुमन कुमार ने कहा कि यह छोटी माधुरी कुमारी का व्यवहार छात्रों के प्रति भी काफी रूखा है। अगर विश्वविद्यालय के कुलपति मामले में कार्यवाही नहीं करते हैं तो छात्र सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अगर कुलपति बोकारो आएंगे तुम्हें काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन तो किया ही जाएगा हर स्तर पर विरोध होगा।
पीड़ित महिला प्रोफेसर ने बताया कि 5 महीने पहले ही वह बीएससीटी कॉलेज आई है लेकिन एचओडी के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उनका साथ प्रिंसिपल भी देते हैं। हफ्ते में 16 क्लास उन्हें देना अनिवार्य है लेकिन यह भी नहीं देने का काम किया जा रहा है। प्रोफेसरों के सामने उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है, और बदले में वेतन का पैसा प्रिंसिपल मांगने का काम करते हैं। पीड़ित महिला प्रोफ़ेसर ने कहा कि कॉलेज प्राचार्य एचओडी माधुरी कुमारी के दबाव में सदैव काम करते हैं। बिना पूछे उनसे एक भी काम नहीं करते। प्रोफेसर ने कहा कि एचओडी को भी क्लास लेना चाहिए लेकिन खुद वह क्लास कभी नहीं लेती। प्रोफेसर ने कहा कि जब तक समुचित न्याय नहीं मिल जाएगा हम प्रिंसिपल के कमरे में बैठे रहेंगे, बाहर नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें : तुलसी विश्व सम्मान’ से नवाजी गयीं DM बहराइच मोनिका रानी