एमपी में पटवारी परीक्षा में हुए धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी यूथ विंग उग्र, प्रदर्शन

कार्यकर्ता पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे

मनोज मेहरा, सागर। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आप यूथ विंग ने भगवानगंज चौराहा पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : कोटेदार ने हड़प लिया दो सौ आदिवासी ग्रामीणों का राशन

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई ऐसे में पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द की जाए एवम भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों को दंडित किया जाए। जिससे कि युवाओं के भविष्य के साथ आगे कोई खिलवाड़ न कर सके।
प्रदेश संयुक्त सचिव डॉक्टर धरनेंद्र जैन के कहा कि पटवारी चयन परीक्षा में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा कैसे एक ही परीक्षा केंद्र से इतने छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से पास हो सकते हैं इसकी जांच कर ठोस कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को दंडित नहीं किया जाएगा तब तक आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष एड. रामदास राज ने कहा छात्रों के हितों को लेकर सरकार निरंतर खिलवाड़ कर रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी उन्होंने कहा कि जल्द ही विशाल उग्र आंदोलन किया जाएगा
प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश संयुक्त सचिव डाक्टर धरनेंद्र जैन, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष एड. रामदास राज, यूथ विंग जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, नीलेश पवार, पूर्व महापौर प्रत्याशी राजेश पटेल, एड.अमर चौधरी, पूर्व मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज, पूर्व पार्षद प्रत्याशी बबलू चौधरी, शशांक चौरसिया, विठ्ठल नगर वार्ड अध्यक्ष, देवेन्द्र जाटव, शेखर अहिरवार, अभी चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहे। प्रदर्शन के बाद सभी ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर परीक्षा में धांधली करने वालों का पर्दाफाश न किया गया तो युवाओं के हित में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता फिर सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : कोटेदार ने हड़प लिया दो सौ आदिवासी ग्रामीणों का राशन