अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में बाराबंकी और लखनऊ की पुलिस टीमों का रहा दबदबा
11 जिलों की पुलिस टीमों ने खेल प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग, पुलिस अधीक्षक से विजेताओं को मिला सम्मान
बाराबंकी। पुलिस लाइन में स्थित खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पुलिस टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीनों दिन की खेल प्रतियोगिता में बाराबंकी और लखनऊ की टीमों के पुलिस कर्मी खिलाड़ियों का दबदबा रहा। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें : सिपाही पर युवती ने लगाया अश्लील वीडियो बना कर दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज
रिजर्व पुलिस लाइन्स में खेल प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ 12 जुलाई को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स मैदान में दीप प्रज्वलित कर किया गया था। प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के जनपद खीरी, अमेठी, सुलतानपुर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, अयोध्या एवं लखनऊ कमिश्नरेट की कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया था। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न किया गया।
12 से 14 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता के महिला कुश्ती में जनपद बाराबंकी ने प्रथम स्थान तथा कमिश्नरेट लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती (पुरूष) बाराबंकी ने प्रथम स्थान तथा कमिश्नरेट लखनऊ ने द्वितीय, कबड्डी (महिला) कमिश्नरेट लखनऊ ने प्रथम स्थान तथा बाराबंकी द्वितीय, कबड्डी (पुरूष) बाराबंकी ने प्रथम स्थान तथा कमिश्नरेट लखनऊ ने द्वितीय, भारोत्तोलन (महिला) कमिश्नरेट लखनऊ ने प्रथम स्थान तथा जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान पाया। भारोत्तोलन (पुरूष) बाराबंकी ने प्रथम स्थान तथा कमिश्नरेट लखनऊ ने द्वितीय। बाक्सिंग (महिला) बाराबंकी ने प्रथम स्थान तथा जनपद खीरी व सीतापुर ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, बाक्सिंग (पुरूष) कमिश्नरेट लखनऊ ने प्रथम स्थान तथा जनपद खीरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पावर लिफ्टिंग (पुरूष) प्रतियोगिता, कमिश्नरेट लखनऊ ने प्रथम स्थान तथा जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान, पावर लिफ्टिंग (महिला) में कमिश्नरेट लखनऊ ने प्रथम स्थान तथा जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्म रेसलिंग (महिला) में जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्र, और एएसपी दक्षिणी डॉ. एएन सिंह ने भी खिलाड़ी पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें और बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. बीनू सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र एवं अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सिपाही पर युवती ने लगाया अश्लील वीडियो बना कर दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज