मेंबर सिंह बघेल, जयपुर। पेट के पेट में 8 इंच लंबा चाकू घुस गया, फिर भी युवक साथियो की मदद से 50km बाईक चलाकर सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचा। 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद 22 साल के युवक के पेट में घुसे 8 इंच लम्बे चाकू को डॉक्टरों ने बाहर निकाला। चाकू के घुसने से युवक के पेट में पेंक्रियाज और बड़ी आंत पूरी तरह से खराब हो गई थी।
यह भी पढ़ें : बॉडी बिल्डिंग के नेशनल प्लेयर समेत तीन की सड़क हादसे में मौत
सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी डिपार्टमेंट के सीनियर डॉक्टर राजेंद्र बागड़ी और उनकी टीम ने ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। SMS अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि टोंक निवासी आकाश मीणा का ढाबे पर खाना खाते वक्त एक युवक से झगड़ा हो गया था। इस विवाद में उस युवक ने आकाश के पेट में धारदार चाकू से हमला कर दिया, चाकू पेट और बड़ी आंत को चीरकर अंदर जाकर फंस गया। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस न मिलने के कारण आकाश के सहयोगी और स्थानीय लोग 50km बाईक चलाकर उसको एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर रात 2 बजे लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम भी सुबह जल्दी पहुंची और सभी प्रारंभिक जांच करने के बाद सुबह 9 बजे ऑपरेशन शुरू कर दिया। दोपहर 12 बजे तक ऑपरेशन चला। आकाश के पेट की बड़ी आंत और उसके पेंक्रियाज, आर्टरी पूरी तरह खराब हो गई थी। खून बहुत निकलने के कारण इन सभी को रिपेयर बॉडी की मुख्य आर्टरी के पास फंसे 8 इंच लंबे चाकू को बाहर निकाला।
सर्जरी डिपार्टमेंट की पूरी टीम ने ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया, इनमें डॉ. दिनेश चंदा, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, डॉ. रितेश कुमार, डॉ. आशिमा, डॉ. नवीन सैनी , डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. नितीन, डॉ. आयुष, डॉ. और एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. चंचल जिंदल, डॉ. रोहन गर्ग, डॉ. सागर ने भी अपना सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें : बॉडी बिल्डिंग के नेशनल प्लेयर समेत तीन की सड़क हादसे में मौत