अयोध्या: फिल्म संकटमोचन हनुमान एवं लवयात्री की शूटिंग शुरू
आचार्य सत्येंद्र दास महाराज के कर कमलों द्वारा क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया गया
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की जानी-मानी स्क्रीन वितरण कंपनी जिया इनफोकस फिल्म कंपनी एवं किलोवॉल्टज की फिल्म संकटमोचन हनुमान एवं लवयात्री का मंगलवार को भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में मुख्य अतिथि आचार्य सत्येंद्र दास महाराज के कर कमलों द्वारा क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें : पेड़ से लटका मिला डॉक्टर का शव, 6 के खिलाफ एफआईआर
फिल्म में चर्चित स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ मुख्य कलाकार के रूप में अभिनव तिवारी, रक्षा गुप्ता, शिवानी गुप्ता, श्वेता झा, समर्थ चतुर्वेदी, मीर सरवर, अनिल रस्तोगी, जनार्दन पांडे, ज्योति कलश, रीना रानी, कृष्णा यादव, रश्मि पाठक, शरदराज सिंह एवं अन्य स्थानीय कलाकार अभिनय करते हुए नजर आए। इस फिल्म के निर्माता धीरेंद्र एम त्रिपाठी एवं अभिषेक श्रीवास्तव है, इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर चंदन कन्हैया उपाध्याय कर रहे हैं। वहीं फिल्म संकट मोचन हनुमान को राजेश पांडे एवं लवयात्री को मनोज पांडे ने लिखा है। संगीत ओम झा का है वही फिल्म का फिल्मांकन साउथ एवं बॉलीवुड के मशहूर डीओपी महेश वेंकेट कर रहें है। बताते चलते हैं कि चंदन उपाध्याय चर्चित निर्देशक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, और उन फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा है और सुपरहिट हुई है।
यह भी पढ़ें : पेड़ से लटका मिला डॉक्टर का शव, 6 के खिलाफ एफआईआर