पुरानी पेंशन बहाली रथ का बहराइच में होगा भव्य स्वागत, जुलूस निकालकर हुंकार भरेंगे कर्मचारी
कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय, 200 कर्मचारी टिकोरा मोड़ पर पेंशन बहाली रथ का स्वागत
बहराइच। पुरानी पेंशन बहाली रथ 5 जून को बहराइच पहुंचेगा। रथ की अगवानी और स्वागत के लिए विकास भवन सभागार बहराइच में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में रथ के स्वागत और जुलूस तथा जनसभा के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद रत्न एवं संयोजक संयुक्त बहाली मंच आरसी चौधरी ने की। कार्यक्रम संचालन सुनील वर्मा, अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व संजय मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, जनपद शाखा-बहराइच ने किया।
यह भी पढ़ें : बाइक टकराते ही तेज धमाके के साथ धू-धू कर जल उठी स्कॉर्पियो, दो जिंदा जले, एक झुलसा, देखें Live VDO
बैठक को संबोधित करते हुए सुनील वर्मा, अध्यक्ष, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने कहा कि सरकार को अपनी दोहरी नीति को समाप्त कर कर्मचारियों को उनकी जायज माँग को मान लेना चाहिए जिससे कर्मचारी अपने भविष्य की चिंता न करते हुए पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन कर सके। प्रान्तीय संयुक्त मंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बहराइच एम सिराजुद्दीन ‘न्यूटन” ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच में केन्द्र व राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारी एकजुट होकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं। केन्द्रीय कर्मचारी संघों के सभी कर्मचारी इस आन्दोलन में राज्य कर्मचारियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आन्दोलन कर रहें हैं। इसकी सफलता को कोई भी ताकत अब रोक नहीं पायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक मसाल जुलूस में शत्-प्रतिशत भाग लेकर सफल बनाएंगे।
संजय मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बहराइच ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को नैतिकता के आधार पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए अन्यथा कर्मचारी अब सड़कों पर उतरकर अपनी हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर होगा। गोपाल सरन सिंह, अध्यक्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने कहा कि सरकार अपना अड़ियल रूख छोड़ते हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करे। इसमें किसी प्रकार की आर्थिक बोझ सरकार पर नहीं पड़ेगा।
पुरानी पेंशन बहाली योजना, संयुक्त मंच के जिलाध्यक्ष आरके वर्मा, अध्यक्ष / सूरज प्रसाद, जिलामंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों के संघो ने अब एकजुट होकर इस महत्वपूर्ण लड़ाई को लड़ने का जो क्रान्तिकारी फैसला लिया है, उसके लिए केन्द्र एवं प्रान्त का नेतृत्व बधाई का पात्र है, उन्होनें जनपद के सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि प्रस्तावित पेंशन रथ का टिकोरा मोड़ बहराइच पर 200 लोगों के द्वारा स्वागत किया जायेगा, तत्पश्चात धरना स्थल पर जन सभा का आयोजन होगा। उन्होंनेजनपद के कर्मचारियों से अधिक से अधिक भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
पेंशन रथ टिकोरा मोड़ बहराइच से जूलुस के रूप में धरना स्थल आयेगा, दोपहर 01:00 बजे धरना स्थल से चिलवरिया, बहराइच तक पेंशन रथ को जूलुस के रूप में ले जाया जायगा। इस अवसर पर प्रवीण श्रीवास्तव, जिला महामंत्री, जूहास्कूल शिक्षक संघ, भूपेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, मण्डलीय आडीटर, जूनियर हाई स्कूल, देवीपाटन मण्डल, अतुल कुमार त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष, जूहा स्कूल शिक्षक संघ, विजय शर्मा, ग्रावि अधिकारी संघ, राम सागर अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बाइक टकराते ही तेज धमाके के साथ धू-धू कर जल उठी स्कॉर्पियो, दो जिंदा जले, एक झुलसा, देखें Live VDO