97 आवेदन पत्रों की सुनवाई, 7 दिन में निराकरण करके सूचना दें अपर कलेक्टर।

जनसुनवाई में सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड तीन राजेंद्र सिंह ने स्तत्वों के भुगतान के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबित पेंशन प्रकरण का निराकरण कराने के निर्देश दिए। राम मनोहर द्विवेदी निवासी तिघरा ने जमीन विवाद के कारण उनके घर में नल जल योजना का कनेक्शन न देने की शिकायत की है। अपर कलेक्टर ने जिला प्रबंधक जल निगम को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में छात्रवृत्ति भुगतान, बिजली बिल में सुधार, मज़दूरी भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति ज़मीन के सीमांकन सहित विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदनों में सुनवाई की गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पांडे ने आम जनता के 97 आवेदन में सुनवाई की है। अपर कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारी 7 दिनों की समय सीमा में जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण करके आवेदन को इसकी सूची दें।

आवेदनों के निराकरण की ऑनलाइन जानकारी दर्ज़ कराएं। सभी अधिकारी जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आवेदनों का समुचित निराकरण करें।

यह भी पढ़ें – बरेली में स्कूल वैन पलटी, आठ से अधिक बच्चे घायल हुए।

जनसुनवाई में त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा निवासी कलवारी ने सड़क निर्माण में भू- अर्जन की राशि के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने भू- अर्जन अधिकारी को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। गया शरण सिंह निवासी बहुरीबांध ने धान उपार्जन की राशि में ऋण राशि की अधिक कटौती को वापस करने का आवेदन दिया।

अपर कलेक्टर ने महाप्रबंधक ज़िला सहकारी बैंक को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। रमाकांत द्विवेदी निवासी हरदुआ ने समग्र आईडी में सुधार के लिए आवेदन दिया।

अपर कलेक्टर ने सीओ जनपद सिरमौर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

विवेक पांडेय निवासी गोदकला ने उनके पट्टे की ज़मीन का विवरण खसरे में दर्ज़ करने के लिए आवेदन दिया है।

अपर कलेक्टर ने अधीक्षक भू अभिलेख को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जनसुनवाई में सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड 3 राजेंद्र सिंह ने स्वत्वों के भुगतान के लिए आवेदन दिया है। अपर कलेक्टर ने ज़िला शिक्षा अधिकारी को लंबित पेंशन प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

रामनारायण विश्वकर्मा निवासी चोरहटा ने नक्शे में सुधार के लिए आवेदन दिया है। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

राम मनोहर द्विवेदी निवासी तिघरा ने ज़मीन विवाद के कारण उनके घर में नल जल योजना का कनेक्शन न देने की शिकायत की है।

अपर कलेक्टर ने जिला प्रबंधक जल निगम को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में छात्रवृत्ति भुगतान, बिजली बिल में सुधार, मज़दूरी भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, ज़मीन के सीमांकन सहित विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदनों में सुनवाई की गई है। जनसुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें – शिव धाम ईटहिया मंडल के पदाधिकारीओ ने मनाई अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी