96 घंटे में 65 लाख श्रद्धालु पहुंचे रामनगरी, भीड़ नियंत्रण के लिए लागू की गई नई व्यवस्था।
रामलला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु गुरुवार देर रात तक लाइन में लगे नज़र आए। मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह, बिड़ला धर्मशाला श्रीलता चौक तक पैदल चलकर श्रद्धालुओं से बातचीत की, और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश )।
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मौनी अमावस्या पर संगम में आस्था के डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब रामनगरी ओर बढ़ा चला है। आंखों में श्रद्धा और सिर पर गठरी लिए श्रद्धालुओं का सैलाब रामनगरी में उमड़ पड़ा है। सुबह होते ही “जय श्री राम” का जयकारा गूंजने लगा। सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था के डुबकी लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर की एक तरफ रुख किया। 96 घंटे में 65 लाख श्रद्धालु रामनगरी पहुंच चुके हैं। कल गुरुवार को लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन पूजन किया है।
श्री राम जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु गुरुवार देर रात तक लाइन में लगे नज़र आएं। एडीजी जोन मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह, बिड़ला धर्मशाला से लता चौक तक पैदल चलकर श्रद्धालुओं से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
श्रद्धालु राम जन्मभूमि के पीछे से होते हुए नया घाट , सरयू तट, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पहुंचे। दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी फिर राम पथ से होती रही।
इस तरह श्रद्धालुओं को 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। लेकिन राम जी की दर्शन की उत्कंठा में श्रद्धालु सभी दुश्वारियों को दरकिनारे करते हुए आगे बढ़ते रहें। जिस रास्ते से श्रद्धालु गुजर रहे हैं, उधर से राम पथ पर प्रवेश के सभी मार्गों पर बैरियर लगाए गए हैं।
महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से भी राम नगरी पहुंच रहें हैं। रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर आयोग संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार शाम को रेलवे स्टेशन कैंट के आस-पास और गुरु गोविंद सिंह चौराहे पर लाउडस्पीकर से अपील की है कि वह रेलवे स्टेशन कैंट के निकट बने आश्रय स्थल में ही ठहरे। यह अनुरोध श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। हनुमानगढ़ी में दर्शन की व्यवस्था बदलनी पड़ी। सुबह लगभग 11:00 बजे हनुमानगढ़ी में भीड़ अचानक बढ़ गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दशरथ महल की ओर से हनुमानगढ़ी प्रवेश द्वार की ओर आने लगे तो भीड़ का दबाव बढ़ गया है। हालात अनियंत्रित होते दिखे तो दशरथ महल से हनुमानगढ़ की ओर आने वाले रास्ते को बंद करना पड़ा। हनुमानगढ़ी में मुख्य प्रवेश द्वार से श्रद्धालु प्रवेश करते रहे जबकि वीआईपी मार्ग से श्रद्धालुओं की निकासी रामपथ की ओर होती रही।
रामनगरी में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गोंडा, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और लखनऊ रोड पर होल्डिंग एरिया बना दिया गया है। ताकि श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को वहां रोका जा सकें। वहीं, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें – UPSTF को मिली बड़ी सफलता, STF ने अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त को किया गिरफ़्तार।