90 बटालियन बीएसएफ ने अमर माटी अमर देश कार्यक्रम के तहत 48 गांव से मिट्टी एकत्रित की

कार्यक्रम में कमांडन पप्पू मीनार, इंस्पेक्टर मनोज समेत विभिन्न बीएसएफ अधिकारी मौजूद थे।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (पश्चिम बंगाल)।  90 बटालियन बीएसएफ ने इस दिन अमर माटी अमर देश नमक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक जुलूस का आयोजन किया। कार्यक्रम में कमांडर पप्पू मीनार, इंस्पेक्टर मनोज समेत विभिन्न बीएसएफ अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ एबीवीपी का आमरण अनशन जारी

90 बटालियन बीएसएफ अधिकारी ने सीमा पर गीतल दहेर स्थित बीएसएफ शिविर से शुरू होकर बाजार तक जुलूस के माध्यम से एक रैली निकाली। मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में इस कार्यक्रम में पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र की गई मिट्टी को संग्रहित किया जाता है, और जिले के सेक्टर बीएसएफ कैंप में भेजा जाता है। क्योंकि वहां से यह मिट्टी दिल्ली जाएगी। इस दिन के इस कार्यक्रम में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के आम नागरिक उपस्थित थे। तथा उन्होंने अमर माटी अमर देश कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस आयोजन के साथ-साथ वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं।

यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ एबीवीपी का आमरण अनशन जारी