लखीमपुर खीरी में लगा 7 दिवसीय मेला: श्रद्धा और उल्लास का दिखा संगम… देखें Video

ईसानगर के प्राचीन श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में धूमधाम से महोत्सव

शत्रुँजय (आकाश त्रिवेदी ) लखीमपुर खीरी। जिले के ईसानगर गांव में स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में इस वर्ष 17 फरवरी से 22 फरवरी तक सात दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष इस मंदिर में रामलीला और कृष्णलीला का भव्य मंचन किया जाता है। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया।

यह भी पढ़ें : बहराइच में 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएँ शुरू: नकल रोकने के लिए कड़े इंतज़ाम

कलश यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

मेले की शुरुआत 17 फरवरी को भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इसके पश्चात श्रीधाम बरसाना से आए कलाकारों ने 11:00 बजे से 3:00 बजे तक रामलीला का और रात 8:00 बजे से 1:00 बजे तक रासलीला का मनमोहक मंचन किया। इन भव्य प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक भाव से भर दिया।

भव्य लीला कार्यक्रम में यह गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित

22 फरवरी की रात आयोजित लीला में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रथम आरती में भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से विधायक विनोद शंकर अवस्थी ‘विनोद धौरहरा’, श्री आलोक वर्मा (ब्लॉक प्रमुख, ईसानगर), भाजपा के रामकिशोर मिश्रा (अध्यक्ष, साधन सहकारी समिति, ईसानगर), श्री कृष्ण कुमार मिश्र (जिला सहकारी बैंक, धौरहरा), एवं अम्बुज मिश्र शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री पशुपति नाथ त्रिवेदी, पं. श्री रामप्रताप त्रिवेदी, श्री अमरेश बाजपेई, श्री विश्वनाथ त्रिवेदी, श्री दीपू बाजपेयी, श्री जयशंकर मिश्र, श्री धीरेंद्र बाजपेयी, श्री ओम पांडेय, एवं श्री धनेश मिश्र उपस्थित रहे।

आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान

श्री सिद्धेश्वर नाथ संकीर्तन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में श्री राधा कृष्ण लीला संस्थान, श्रीधाम बरसाना के संचालक नंदकिशोर शर्मा एवं मैनेजर कृष्ण कुमार का विशेष योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने में श्री कांत मिश्र (अध्यक्ष, श्री सिद्धेश्वर नाथ संकीर्तन मंडल, ईसानगर), श्री सोनू मिश्र, श्री मिथलेश मिश्र, श्री राम मिश्र (भजन सिंगर), एवं श्री कृष्ण कुमार अवस्थी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ मिश्र (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, धौरहरा) ने कुशलता पूर्वक किया।

श्रद्धालुओं में भक्ति और उल्लास का माहौल… देखें Video

सात दिनों तक चले इस मेले ने श्रद्धालुओं को भक्ति, आनंद और सांस्कृतिक उत्सव का दिव्य अनुभव दिया। भजन-कीर्तन, रामलीला और कृष्णलीला की प्रस्तुतियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन के दौरान बरसाने की प्रसिद्ध फूलों की लीला ने सभी का मन मोह लिया।

इस प्रकार, लखीमपुर खीरी के ईसानगर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में यह सात दिवसीय मेला श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम बन गया।

यह भी पढ़ें : बहराइच में 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएँ शुरू: नकल रोकने के लिए कड़े इंतज़ाम