61 किलो सुपारी से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति

गणेश की प्रतिमा 61 किलो सुपारी से 13 फीट लंबी बनायीं गयी है।गणेश भगवान के प्रिय भोग 211 किलो का एक लड्डू का भोग लगाया जाएगा

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,भागलपुर। भागलपुर शहर में गणेश जी की पूजा को लेकर सोमवार को सोना पट्टी दही तोला लेन में काफ़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा था। सोनापट्टी शर्मा चौक पर अम्बेय के रणजीत पंडित ने  61 किलो सुपारी से बनी प्रतिमा तैयार किया है। पूजन हवन और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

यह भी पढ़ें :सैनिक स्कूल की मान्यता से खुशी की लहर

महंत विष्णु शर्मा ने बताया अम्बेय रंजीत पंडित ने भगवान गणेश की प्रतिमा 13 फीट लंबी,61 किलो सुपारी से तैयार किया है।आयोजन में गोरेन्द्र कुमार( मा सिल्क),पवन कुमार (अपराजिता बैंगल्स),रोहित शर्मा सहित सदस्य लगे थे । शहर के अन्य जगहों पर भगवान गणेश की पूजा मंगलवार को की जाएगी। देर रात बेदी पर स्थापित हुई प्रतिमा शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित वारसलीगंज में शेरावाली क्लब की ओर से सोमवार की देर रात प्रतिमा बेदी पर स्थापित की गई।

पूजा समिति के सदस्य राजू श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा होगी। यहां गणेश भगवान के प्रिय भोग 211 किलो का एक लड्डू का भोग लगाया जाएगा। संध्या में स्थानीय बच्चों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा 20 सितंबर को बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता होनी है। शुभम ने जानकारी दिया कि बिशरी मंदिर में 10 फीट की प्रतिमा स्थापित होनी है औऱ 1 कुंटल लड्डू का भोग मंगलवार को लगाया जाना है। 20 तारीख को जागरण का आयोजन किया जाएगा। हर गांव में विराजने आएंगे। भगवान गणेश कजरेली थाना में तेतरहर गांव में मंगलवार को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गांव में पूर्व में वटवृक्ष के पास भगवान शिव का मंदिर है। इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

यहां पूरी तैयारी चितरंजन शुक्ला के नेतृत्व में की जा रही है। समस्त ग्रामीणो द्वारा सहयोग किया जा है। साथ ही भगवान शिव के मंदिर को भी सजाने की तैयारी चल रही है औऱ भंडारे की व्यवस्था भी है। मुरारी मिश्रा, अमरदीप शुक्ला, नटवर, धनंजय तिवारी,अमरेश तिवारी, गोकुल आनंद पांडे, राजू आदि तैयारी में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें :सैनिक स्कूल की मान्यता से खुशी की लहर