6 जिलों से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया
पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। रामनगरी अयोध्या में जहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो चुका है। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 6 जिलों से रामनगरी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एम्स के डॉक्टरों को किया गया तैनात
योगी सरकार राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से रामनगरी का दर्शन करायेगी। सीएम हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे। हेलीकॉप्टर सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी का चयन किया गया है। जिस कंपनी का चयन किया गया है। वह ऑपरेशनल मॉडल पर हेली सर्विस महिया करायेगी।
राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में यूपी के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं योगी सरकार श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रामनगरी और राम मंदिर का हवाई दर्शन भी कराएगी।
इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है।
यह सुविधा भक्तों और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर के हवाई दर्शन में कराए जाएंगे। इसके लिए राम भक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हेलीपैड से उड़ान भर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके तहत श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ सरयू तक घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी कराई जाएगी। इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा। जबकि प्रति श्रद्धालु कराया 3539 तक किया गया है। इस सुविधा के जरिए एक बार में पांच श्रद्धालु हवाई सफर का लुफ्त उठा सकेंगे।
इसकी भार सीमा 400 किलोग्राम है। वहीं एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किलोग्राम सामान के साथ सफर कर सकेगा। इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। यह दूरी 126 किलोमीटर की होगी। जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा।
इसके लिए प्रति श्रदालु किराया 11327 रुपए तय किया गया है। पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा के अनुरूप पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है।
वहीं आने वाले समय में मांग के अनुरूप सेवा का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 160 किलोमीटर की होगी। जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रती श्रद्धालु किराया 14159 तय किया गया है।
इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 132 किलोमीटर की होगी। जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14159 तय किया गया है। प्रखर मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हेलीपैड से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी।
यह दूरी 157 किलोमीटर की है। जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु कराया 14159 तय किया गया है। इसके साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हेलीपैड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हेलीपैड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा।
यह दूरी क्रमश: 456 किलोमीटर और 440 किलोमीटर की होगी। जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35399 तय किया गया है। आपको बता दें ,कि उत्तर प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का यह किराया वन वे है।
राम भक्तों को रामनगरी अयोध्या से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा। संख्या के अनुसार हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य से रामनगरी के लिए रोजाना उड़ान भरेगा।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एम्स के डॉक्टरों को किया गया तैनात