6 दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन

सुरक्षित हो सड़के, सुरक्षित हो पर्वत चोटियां। निडर होकर जी सके हमारी बहन बेटियां।

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम इन चीफ)TV9 भारत समाचार  (उत्तर प्रदेश) सहारनपुर ।  जनपद सहारनपुर में जनता रोड स्थित ड्रीम्स कॉलेज में आज सरकार द्वारा संचालित 6 दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन आज पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा, इंस्पेक्टर संजय सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर मंजू शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा व इंस्पेक्टर संजय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि मिशन शक्ति का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस मिशन के तहत सरकार महिलाओं को शिक्षण, कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिल सके, इस पर काम कर रही हैं।

इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह एवं सब इंस्पेक्टर मंजू शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के उत्थान के लिए एक प्रेरणादायक शुभारंभ है। इस कार्यक्रम के तहत आप अपने अधिकार जानते हैं। जिससे महिलाएं समाज के अंदर अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहारनपुर प्रबंधक प्रदीप यादव जी द्वारा किया गया और उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डेढ़ सौ महिलाओं द्वारा इस 6 दिवसीय शिविर में भाग लिया गया।

इसके साथ ही प्रदीप यादव जी ने बताया कि सरकार की मिशन शक्ति योजना महिलाओं को व्यापार करने के लिए मुद्रा लोन और इससे अलग जो महिलाएं ई रिक्शा लेकर अपना रोजगार चलाना चाहती हैं उसमें सरकार के द्वारा छूट दी जाएगी। उनके फार्म भी इस शिवर में ही भरे जा रहे हैं जो महिलाएं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी व मोहम्मद खालिद, डिंपल, राधा कश्यप, रिया, इश्तियाक, राम आदि सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े : सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज