58 साल के पाकिस्तानी मुफ्ती ने राखी सावंत को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम।
राखी सावंत अगर मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ निकाह के लिए तैयार है, तो उन्हें इसका जवाब तीन दिन में भेजना होंगा। दरअसल, एक इंटरव्यू मुफ्ती ने कहा है कि, "मैंने हनीमून पर राखी के साथ जापान जाने का प्लान बनाया है।" वही शादी के ऑफर को एक्सेप्ट करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि मैं यूटर्न नहीं लूंगा। मुझे भी पिंडी से और कई जगह से मैसेज आ रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ।
58 साल के पाकिस्तानी मुफ्ती ने राखी सावंत को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, इरादे पर दिए ज़ाहिर राखी सावंत को ऐसे ही ड्रामा क्वीन नहीं कहा जाता, वह लाइमलाइट में रहने का एक मौका नहीं छोड़ती है। अपनी दो शादियों को लेकर राखी सावंत पहले ही काफ़ी चर्चा में रह चुकी हैं।
अब तीसरी निकाह के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ वक्त पहले उन्होंने डोडी खान के लिए पाकिस्तान जाने के बाद कही थी। लेकिन आखिरी वक्त पर डोरी खान ने शादी के लिए मना कर दिया। अब 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत से निकाह करने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की है।
राखी सावंत के जवाब का भी अभी भी इंतजार है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवी ने 3 दिन का अल्टीमेटम दे दिया हैं।
यह भी पढ़ें – बच्ची के दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, बाराबंकी पॉक्सो कोर्ट का फैसला।
हाल ही में मुफ्ती ने राखी सावंत के साथ शादी को लेकर रोही से बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवी ने कहा कि वह राखी सावंत को हनीमून पर जापान ले जाना चाहते हैं। मुफ्ती का कहना है कि राखी को शादी रिश्ता भेज कर कुछ भी गलत नहीं किया है।
लेकिन राखी सावंत के पास सिर्फ तीन दिनों का वक्त है। राखी सावंत अगर शादी के ऑफर को ठुकरा देती है, तो मुफ्ती ने आगे के प्लान बताएं है।
राखी सावंत अगर मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ निकाह के लिए तैयार है, तो उन्हें इसका जवाब तीन दिनों में भेजना होंगा। दरअसल, एक इंटरव्यू में मुफ्ती ने कहा कि , मैंने हनीमून पर राखी के साथ जापान जाने का प्लान बनाया है। वहीं शादी के ऑफर को एक्सेप्ट करने के लिए सिर्फ तीन दिन का समय दिया है।
उन्होंने कहा है कि मैं यूटर्न नहीं लूंगा। मुझे भी पिंडी से और कई जगहों से मैसेज आ रहे हैं। हालांकि, राखी सावंत अगर उनका रिश्ता ठुकरा देती है, तो उनका कहना है कि वह नवाफिल की नमाज अदा करेंगे।
राखी सावंत को उन्होंने कहा है कि अगर यूटर्न लेना है, तो 3 दिन का समय है। 72 घंटे के बाद अगर राखी को जवाब नहीं देती है, तो उनका कहना है कि आगे निकाह को लेकर कोई बातचीत नहीं होंगी। उधर दूसरी और राखी सावंत ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। न ही वह इसे लेकर कोई बातचीत करती नज़र आ रही हैं। बीते दिनों फ्लाइट का एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें रोती हुए दिख रही थी।
यह राखी सावंत का वह वीडियो है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फ्लाइट में स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल हो रहा है। फ्लाइट में स्क्रिप्टेड वीडियो शूट किया गया है। वहीं पाकिस्तान जाने के लिए रोती हुई नज़र आ रही है। लाल रंग का शादी का जोड़ा पहनकर फ्लाइट में बैठी राखी सावंत के वीडियो पर लोग भी भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – USAID ने भारत के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए खर्च किए 5 करोड़? बीजेपी सांसद ने लगाएं गंभीर आरोप।