पहले जंगल राज, अब एफआईआर राज : आरसीपी सिंह का नीतीश सरकार पर हमला… देखें Video

भागलपुर में गरजे आरसीपी सिंह, बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी तेज हो गई है। आप सबकी आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार की मौजूदा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “पहले बिहार में जंगल राज था और अब एफआईआर राज चल रहा है।”उन्होंने राज्य सरकार पर विकास कार्यों में नाकामी और प्रशासनिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें : स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का जलवा: बहराइच महोत्सव 2025 बना कला का संगम… देखें Video

बिहार का बजट बड़ा, लेकिन विकास नहीं दिख रहा :आरसीपी सिंह

First Jungle Raj, now FIR Raj: RCP Singh's attack on Nitish government ... see Video
फोटो : प्रेस वार्ता करते आपकी आवाज पार्टी के नेता आरसीपी सिंह

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह इलाके में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार का बजट अब 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, लेकिन जिस प्रकार से राज्य की आबादी बढ़ रही है, उसी अनुपात में विकास नहीं हो रहा। उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस बदलाव नहीं दिखता।”

चुनावी समीकरण पर बड़ा बयान-किसी भी दल से कर सकते हैं गठबंधन

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी “आप सबकी आवाज” किसी भी दल के साथ गठबंधन कर सकती है। उन्होंने संकेत दिया कि वे अपने समर्थकों और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए सही समय पर बड़ा राजनीतिक फैसला लेंगे।

नीतीश सरकार पर बढ़ते एफआईआर के मामलों का आरोप

आरसीपी सिंह ने बिहार में एफआईआर की बढ़ती संख्या पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “सरकार जनता की समस्याओं को सुलझाने के बजाय लोगों पर एफआईआर करवा रही है। पहले जंगल राज की चर्चा होती थी, लेकिन अब सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को केस में फंसाया जा रहा है।”

बिहार की राजनीति में नया समीकरण?

आरसीपी सिंह के इस बयान से यह साफ हो गया है कि बिहार की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं। नीतीश सरकार की नीतियों और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाकर उन्होंने यह संकेत दिया है कि आगामी चुनाव में नई रणनीति और गठबंधन देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का जलवा: बहराइच महोत्सव 2025 बना कला का संगम… देखें Video