50 लाख को वसुलने के लिए एमसीए के छात्र का अपहरण, बेल्ट पर लोहे की चैन से पीटा।
उदय मंदिर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया, कि पीड़ित, कोटा का एक 22 वर्षीय छात्र जोधपुर में अपने जीजा के यहां रहकर लाचू कॉलेज में एमसीए कर रहा है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार जोधपुर (राजस्थान)। शहर में रंगदारी के लिए एक 22 वर्षीय एमसीए के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उसे छोड़ने के बदले 50 लाख रुपए मांगे। पैसे नहीं पहुंचाने पर छात्र को पेशाब पिलाने की कोशिश की गई। वीडियो बनाया गया, इलाके में दौड़ा – दौड़ा कर बैल्ट से पीटा गया और हवाई फायर कर डराया भी गया। जब छात्र ने रुपए नहीं होने का विश्वास दिलाया तो उसे छोड़ दिया, साथ ही उसके आधार कार्ड की फोटो स्टेट की और धमकाया कि पुलिस को बताया तो जेल से छूटने पर मेरी हत्या कर देंगे।
यह भी पढ़ें – रीवा में पहले भी हुई है गैंगरेप की घटनाएं, आरोपी बोल रहे थे हम यहां लड़कियों का इंतजार करते हैं।
उदय मंदिर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की कोटा का 22 वर्षीय छात्र जोधपुर में अपने जीजा के यहां रहकर लाचू कॉलेज में एमसीए कर रहा है। उसने वकील मोदी, अशफाक वाजीद , सऊद के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज करवाया है। छात्र के अनुसार उसकी एक साल से वकील मोदी नाम के युवक से दोस्ती है। 11 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे वह कोचिंग जाने के लिए अपने फ्लैट के नीचे खड़ा था, तभी एक कार आकर उसके पास रूकी, जिसकी पिछली सीट पर वकील मोदी बैठा था। कार चला रहे वाजिद ने उसे अंदर बैठने के लिए कहा, जिसका कारण पूछा तो मोदी वकील ने उसे उसकी गर्दन पड़कर कार में बैठा दिया। तीनों ने गाड़ी में उसके साथ मारपीट की।
पेशाब पीने से मना कि तो बेल्ट-चैन से पीटा –
बदमाशों ने पुराने स्टेडियम के पास कार को रोका, जहां से सऊद भी कार में सवार हुआ, फिर वह तन्हा पीर दरगाह पहुंचे। जहां उसे ग्लास में शराब और पेशाब मिलाकर पीने के लिए कहा, मना करने पर बेल्ट में लोहे की चैन से पीटा और नग्न कर वीडियो बनाया तथा 50 लाख रुपए की मांग की।
यह भी पढ़ें – साइबर क्राइम पुलिस का बड़ा खुलासा, साइबर ठगों का नया पैंतरा, बैंक खाते भी किराए पर उपलब्ध होंगे, राजस्थान।
पैसे देने से मना करने पर वह उसे सूरसागर स्थित एक शमशान में ले गए यहां उनके कुछ साथी पहले से ही शराब पी रहे थे। उन्होंने छात्र को भागने के लिए कहा उसे बेल्ट से पीटा। फिर हवा में फायरिंग कर डराया।
सुबह तक रुपए की व्यवस्था करने की धमकी दे छोड़-
आखिर में बदमाशों उसे वापस फ्लैट लाकर छोड़ दिया और धमकाया कि सुबह 10:00 बजे तक पैसों की व्यवस्था कर लेना साथ ही धमकाया कि पुलिस को बताया तो उसे और उसके परिवार को मार देंगे। उसके आधारकार्ड की फोटो भी ले ली, युवक के जीजा को पता चला तो उन्होंने केस दर्ज करवाया।
एक फरार बाकी दूसरे मामले में हुए गिरफ्तार-
इसी ज्ञान के सदस्यों ने पिछले दिनों सरदारपुर से एक सालों करने का अपहरण कर 5 लाख रुपए मांगे थे। फिर मारपीट करके उसे बाद में छोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुकेश मरवड़, आबिद पठान, अरबाज खान वह साबिर को गिरफ्तार किया था। इस केस में अशफाक, वाजिद खान ,सऊद को हिरासत में लिया। जबकि वकील मोदी फरार है।