50 हजारी ईनामी वसीम उर्फ मॉडल गिरफ्तार, सर्विलांस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी।

अनेक जघन्य अपराधों में लिप्त पेशी के दौरान फरार हुआ 50,000 ईनामी हिस्ट्रीशीटर वसीम का मॉडल उड़ीसा से गिरफ्तार हुआ। जून 2024 को सहारनपुर कचहरी पेशी पर लाया जा रहा था वसीम उर्फ मॉडल, सजा के दर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। चोरी, गौवध अधिनियम, मर्डर, जानलेवा हमला ,रंगदारी ,छेड़छाड़ एवं यूपी गुंडा एक्ट -3 सहित 27 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज़ हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। 

विभिन्न जघन्य मामलों में लिप्त एवं अपराध की दुनिया का बादशाह 50 हजारी ईनामी वसीम उर्फ मॉडल उड़ीसा से गिरफ्तार हुआ। जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान किया गया है। आपको बता दें कि खानआलमपुरा निवासी वसीम उर्फ मॉडल जून माह 2024 में कचहरी पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस एवं खुफिया तंत्र कि छापे में लगातार जारी रही है‌।

यह भी पढ़ें – मैहर पुलिस ने डीजे और मैरिज गार्डन संचालकों के साथ की बैठक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश।

वसीम उर्फ मॉडल पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर रहा है। जिसे थाना प्रभारी सुबेसिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने उड़ीसा राज्य से गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि वसीम उर्फ मॉडल जॉन थाना मंडी क्षेत्र से एक हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद था।

जून माह 2024 में सजा के डर से कचहरी में पेशी के दौरान अपने साथियों की मदद से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी भी लगातार जारी रही। वसीम उर्फ मॉडल उर्फ जॉन के उड़ीसा राज्य में छुपे होने की ख़बर जैसे ही सहारनपुर पुलिस को लगी, तो एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशानुसार थाना सदर बाज़ार प्रभारी सुबेसिंह के कुशल निर्देशन में एक बड़ी पुलिस टीम का गठन किया गया।

जिसमें स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के दिग्गज पुलिस के जवानों को भी शामिल कर उड़ीसा भेजा गया, जहां पर पुलिस टीम के जवानों ने उड़ीसा पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद थाना सत्यवादी जनपद पुरी उड़ीसा राज्य में छापेमारी करते हुए वसीम उर्फ मॉडल को पकड़ लिया गया। आपको बता दें कि वसीम उर्फ मॉडल उर्फ जॉन 50 हजारी ईनामी बदमाश था। जिसको पकड़ने में पुलिस टीम ने दिन रात एक कर दिया।

यह भी पढ़ें – परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद।

जिस पर धारा “386/ 302/ 307/ 354/ 307/ 324/ – 8/ 20 ” एनडीपीएस आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट , गौवध अधिनियम ,चोरी सहित अनेक गंभीर धाराओं में अनगिनत मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं , जो थाना जनकपुरी का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है। जिसकी गिरफ्तार का खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया।

इस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर बाजार प्रभारी सुबेसिंह के अलावा, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार स्वाट टीम, गौरव ,मनदीप, मोहसिन, सोनू शर्मा एवं गौरव कुमार शामिल रहें।