बहराइच में 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएँ शुरू: नकल रोकने के लिए कड़े इंतज़ाम

125 परीक्षा केंद्रों पर सख़्त निगरानी, मजिस्ट्रेटों की तैनाती

रिपोर्ट : गोरखनाथ दुबे : बहराइच। बहराइच जिले में 24 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ शुरू हो रही हैं, जो 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। परीक्षाएँ दो पालियों में आयोजित की जाएँगी: पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें : तपस्वी नेतृत्व ने महाकुंभ को बनाया दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन : डॉ. भबातोष विश्वास
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशानुसार परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले के 125 परीक्षा केंद्रों को 8 जोन और 30 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहाँ स्टेटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

नकलमुक्त परीक्षा के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था

परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई है। कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय में ऑनलाइन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसकी निगरानी प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।

डीआईओएस ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों और संकलन केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की एकाग्रता प्रभावित न हो, इसके लिए केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा, और केंद्रों के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

छापेमारी के लिए सचल दलों का गठन

नकलमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में 6 सचल दल गठित किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण पहले ही किया जा चुका है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने चेतावनी दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग, प्रश्नपत्रों का समय से पहले लीक होना, सॉल्वर गिरोह की गतिविधियाँ और संबंधित मामलों में दोषी पाए जाने पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षा 2025 में किसी भी कर्मी की ड्यूटी रद्द न की जाए।

यह भी पढ़ें : तपस्वी नेतृत्व ने महाकुंभ को बनाया दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन : डॉ. भबातोष विश्वास