रिपोर्ट: भागलपुर से अजय कुमार
भागलपुर। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुंशी पट्टी गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीएसपी चंद्र भूषण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, मादक पदार्थ, और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर नगर निगम की उदासीनता का शिकार हुए वृद्ध की ठंड से मौत… देखें Video
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
डीएसपी ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंशी पट्टी गांव के निवासी मुकेश मंडल, विकास कुमार और सुनील मंडल गांजा की तस्करी में संलिप्त हैं। सूचना के सत्यापन के बाद सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
61 किलो गांजा बरामद, मुख्य आरोपी फरार
छापेमारी के दौरान मुकेश मंडल के घर से 61 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई में विकास कुमार और सुनील मंडल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी मुकेश मंडल फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस पुलिस टीम की रही भूमिका
इस सफल छापेमारी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, एसआई शक्ति पासवान, संगम कुमारी, प्रवण कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार, और शहरयार खान समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीएसपी ने की अपील… देखें Video
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी चंद्र भूषण कुमार ने आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : भागलपुर नगर निगम की उदासीनता का शिकार हुए वृद्ध की ठंड से मौत… देखें Video