सूर्या क्रिकेट क्लब तमकुही प्रीमियर लीग 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता 

तमकुही राज ने गोपालगंज से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत तमकुही राज अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।

tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव, तमकुही राज /कुशीनगर।स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित सूर्या क्रिकेट क्लब तत्वाधान में आयोजित तमकुही प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे दिन का मैच खेला गया। मैच गोपालगंज और तमकुही के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर तमकुही राज के कप्तान ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट- सरकारों के पास मुफ्त सुविधाओं के लिए पैसा उपलब्ध है, लेकिन जजों को वेतन देने में वित्तीय बाधा।

फोटो कैप्शन – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत तमकुही राज अध्यक्ष जेपी गुप्ता

पहले बैटिंग करते हुए गोपालगंज की टीम ने अपने बल्लेबाज राजू के 43 और मोनू के 28 रनों की बदौलत निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 192 रनों का लक्ष्य सूर्या क्रिकेट क्लब तमकुही राज के सामने रखा। रितेश इलेवन गोपालगंज के अवधेश ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में उतरी, सूर्या क्रिकेट क्लब तमकुही राज की टीम ने अपने बल्लेबाज छोटू की धुंआधार पारी 16 गेंदों में 60 रन और मगन शुक्ला के 40 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 15 वे ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया और अपने पहले मैच को जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

इस मैच के मुख्य अतिथि इस टूर्नामेंट के आयोजक नगर पंचायत तमकुही राज के चेयरमैन जेपी गुप्ता ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मैच में मैंन ऑफ द मैच बेस्ट बल्लेबाजी के लिए सूर्या क्रिकेट क्लब के छोटू को दिया गया।

इस मौके पर जुनेद आलम, नीतीश रौनियार, रोहित गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, पिंकी जायसवाल, मगन शुक्ला सभासद प्रतिनिधि अरशद राजा, सभासद असगर अली, नवमीश, सुनील यादव, मो अली, सहित आयोजक मंडल सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :एलपीजी गैस कनेक्शन में दो गुना से अधिक की वृद्धि, PMUY वाले सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी।