डग्गामार बसें लगा रही है यातायात विभाग को चुना, टूरिस्ट परमिट पर धड़ल्ले से भर रही सवारियां। देखें विडिओ
नाम न बताने के शर्त पर कंडक्टर ने एआरटीओ विभाग के अवैध धनउगाही की खोली पोल
अहमद हुसैन,स्टेट क्राइम रिपोर्टर यूपी : कुशीनगर। जिले में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में डग्गामार , बिना परमिट की बसें ,तथा टूरिस्ट परमिट पर सवारी भर के चलने वाली बसों को देखा जा सकता है। यह बसें दिल्ली से बिहार के लिए प्रतिदिन चलती हैं जो जगह-जगह जिलों में अपने एजेंटों के माध्यम से आरटीओ विभाग को माइंनेज करते हुए आगे बढ़ती हैं। बसों में ठुस -ठुस के सवारी को बैठाते हैं, तथा बस के ऊपर ईतने ज्यादा सामान की लोडिंग करते हैं। यह भी पढ़ें :50 लाख को वसुलने के लिए एमसीए के छात्र का अपहरण, बेल्ट पर लोहे की चैन से पीटा।
आप इस बस को देख रहे होंगे जिस बस पर जितने सवारी नीचे बैठे हैं उससे कहीं ज्यादा सामान बस के ऊपर लदे हुए हैं। बस के टायरों की हालत बता रहे हैं कि उसके ऊपर लोड कितना है ।
यात्रा कर रहे हैं यात्रियों का कहना है कि हम लोग गर्मी से बेहाल हैं और सीट न होने के कारण दिल्ली में बैठे हुए उनके एजेंट हमें मार मार के बस के फर्श पर बैठा देते हैं और हम लोग मजबूरी में यात्रा करते हैं । नाम ना बताने के शर्त पर बस का कंडक्टर के द्वारा बताया गया कि कुशीनगर के आरटीओ को हम लोग प्रति माह रुपया देते हैं।
इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जब ऑन कैमरा बात करने की बात कही गई तो उसने अपनी गोपनीयता का हवाला देते हुए कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया ।
यह भी पढ़ें :50 लाख को वसुलने के लिए एमसीए के छात्र का अपहरण, बेल्ट पर लोहे की चैन से पीटा।