तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

28 से 30 अगस्त 2024 तक तीन दिन तक कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा ,बीज गुणवत्ता प्रबंधन के विभिन्न चरणों को प्रभावित करने वाले घटकों और कारकों के बारे में दी गयी जानकारी

दुर्गेश राय,पूर्वांचल प्रभारी उप्र tv9भारत समाचार : मऊ। भा.कृ.अनु.प. भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर, मऊ में दिनांक 28 से 30 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (ATMA), कैमूर, बिहार द्वारा प्रायोजित है।

यह भी पढ़ें :योगी सरकार की पहल, अंधेरे में जंगली जानवरों से मिलेगी सुरक्षा

निदेशक डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 29 अगस्त 2024 को इस कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों ने वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार से बीज गुणवत्ता प्रबंधन के विभिन्न चरणों को प्रभावित करने वाले घटकों और कारकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कृषकों ने वैज्ञानिक डॉ कल्याणी कुमारी से बीज के गुणवत्ता निर्धारण के लिए प्रायोगिक तकनीकें जैसे भौतिक शुद्धता, नमी, व्यवहार्यता प्रसुप् आदि की जानकारी प्राप्त की।

वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार दाश ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य और गुणवत्ता बीज उत्पादन में उसके महत्व के बारे में बताया। कृषकों ने बीज प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में बीज गुणवत्ता निर्धारण की प्रायोगिक तकनीकें सीखीं। गुणवत्ता बीज उत्पादन के योजना और संगठन के बारे में वैज्ञानिक डॉ पवित्रा ने व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम के समन्वयक संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में कृषकों ने संस्थान के विभिन्न प्रयोगशालाओं, बीज प्रसंस्करण इकाई, बीज गोदाम तथा प्रक्षेत्र भ्रमण किया। संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों के साथ कृषकों ने चर्चा की तथा लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें :योगी सरकार की पहल, अंधेरे में जंगली जानवरों से मिलेगी सुरक्षा